Breaking News

बिना अनुमति जनसभा करने पर गठबंधन प्रत्याशी पर एफ आई आर हुआ दर्ज

HTN Live


रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️

गोंडा। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव के विरुद्ध स्थानीय थाने पर बिना अनुमति जन सभा करने का मामला दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार दोपहर सीनियर एसएसआई दिलीप कुमार उपाध्याय, हमराही जय माल, दिलदार एवं राजकुमार यादव के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि ग्राम पुरविहन पुरवा मौजा नियांवा में राम नरेश गौतम की दुकान के सामने जनता की काफी भीड़ इकट्ठा है और वहां पर कैसरगंज प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे थे। उनसे उक्त सभा करने हेतु अनुमति पत्र मांगा गया परन्तु वह कोई भी अनुमति पत्र नहीं दिखा सके। इसलिए इस कार्यक्रम के संबंध में मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई। क्षेत्राधिकारी तरबगंज कृष्ण चंद्र सिंह ने बताया कि कैसरगंज से बसपा प्रत्याशी चंद्रदेव यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 188 एवं 171(ज) का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी सूचना चुनाव आयोग को दे दी गई है।

No comments