Breaking News

अभी अभी की बड़ी संक्षप्ति खबर

HTN Live

➡दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह का बयान, पेट्रोल पम्पों से पीएम की तस्वीरें हटें, चुनाव आयोग से मिलकर मांग की है, ‘गलत बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई होगी’, चुनाव आयोग ने वीडियो मंगाया है -आरपीएन।

➡दिल्ली- पूर्व सांसद अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल, हरियाणा सीएम ने बीजेपी ज्वाइन कराया, कांग्रेस के बडे नेता हैं अरविंद शर्मा, मोदी जी के नेतृव में देश आगे बढा, , ‘विरोधी एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं’।

➡दिल्ली: चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर बोला हमला- अखिलेश यादव को जवाब देना पड़ेगा, उन्होंने हमारा बिल फड़वाया, क्या हमारे बिल का समर्थन करेंगे, क्या हमारे अधिकारों की सुरक्षा वह करेंगे,  मुलायम सिंह कहते है मोदी जी दोबारा पीएम बने।

➡दिल्ली: भीम आर्मी के चंद्रशेखर का बयान- मैं चाहता हूं कि संविधान देश के घर-घर में पहुंचे, सरकार ने नेट बन्द करके साबित किया,हमसे डरती है, रैली रोककर साबित किया कि यह कमज़ोर लोग है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, बाबा साहब के शेर ऐलान जंग करने आये है, पूरी ताकत लगा लें,दिल्ली की गद्दी छूने नही देंगे, मैं सफाई नही दूंगा कौन किसका एजेंट सब जानते है, दिल्ली की गद्दी से तिरंगा फहराना मेरा लक्ष्य, पूरे देश से भीम आर्मी के लोग आए,शुक्रिया, कांशीराम ने बताया गठबंधन कैसे होता है, कोई यह कह सकता है कि संपत्ति समाज की, हम बहुजनों से जो उलझेगा फना हो जाएगा, मैं सिर्फ संविधान बचाने के लिए लड़ रहा हूं, बाबा साहब ने कहा था कि 21 वीं सदी हमारी है, बहुजन हमारे साथ आया मनुवादियों ने हमारे पैर धुले हैं, बनारस में जब मैने चुनाव एक ऐलान किया, पीएम मोदी हमारे भाइयों के पैर धुल रहे थे, हमारे साथ कांशीराम की बहन है, हमको कोई फर्क नही पड़ता क्या होगा।

➡यूपी की सियासत की बड़ी खबर, बीजेपी-अपना दल में सीटों का बंटवारा, यूपी में दो सीटों पर लड़ेगी अपना दल, अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, अमित शाह ने बैठक के बाद घोषणा की, यूपी में अपना दल को दो सीटें मिली।

➡लखनऊ - समाजवादी पार्टी ने 4 और टिकट घोषित किए , पंडित सिंह को गोंडा से सपा का टिकट , कैराना से तब्बसुम हसन को सपा का टिकट , शफीकुर्रहमान बर्क संभल से सपा प्रत्याशी , रामसागर रावत बाराबंकी से सपा प्रत्याशी।

➡लखनऊ- लखनऊ से बड़ी खबर, रिवर फ्रंट पर युवती से छेड़खानी की वारदात, चलती टेम्पो से कूद गई पीड़ित युवती, टेम्पो चालक ने युवती से छेड़खानी की थी
टेम्पो से गिरकर युवती गंभीर घायल हुई, आक्रोशित भीड़ ने टेम्पो चालक को पीटा, भीड़ ने टेम्पो में आग लगाने का प्रयास किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, घटना के विरोध में रिवर फ्रंट पर प्रदर्शन जारी।

➡लखनऊ: एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव का बयान- अप्रूवल के बाद शुरू होगा दूसरे चरण का काम, राज्य,केंद्र सरकार से अप्रूवल के बाद शुरू होगा काम, मेट्रो के स्टेशनों पर सारी सुविधाएं मुकम्मल, वाहनों,पार्किंग की धीरे-धीरे हो पाएगी व्यवस्था, सभी स्टेशनों पर पार्किंग बना पाना संभव नहीं, मेट्रो में सफर करने वाले आम लोग खुश, दूसरे चरण के काम के बाद हल होगी ट्रैफिक की समस्या।

➡लखनऊ- लखनऊ से बड़ी खबर, रिवर फ्रंट पर युवती से छेड़खानी की वारदात, चलती टेम्पो से कूद गई पीड़ित युवती, टेम्पो चालक ने युवती से छेड़खानी की थी, टेम्पो से गिरकर युवती गंभीर घायल हुई, आक्रोशित भीड़ ने टेम्पो चालक को पीटा, भीड़ ने टेम्पो में आग लगाने का प्रयास किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, घटना के विरोध में रिवर फ्रंट पर प्रदर्शन जारी, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, तोड़फोड़ करने वाले हिरासत में लिए गए, घटना के बाद लोगों ने पुलिस से मारपीट की।

➡लखनऊ- सुपर स्टार पवन कल्याण से गठबंधन , मायावती का पवन कल्याण से गठबंधन , तेलगू का सुपर स्टार है पवन कल्याण , तेलगू के अमिताभ बच्चन है पवन कल्याण , गब्बर सिंह के नाम से भी प्रसिद्ध हैं पवन कल्याण , गब्बर सिंह फिल्म बहुत फेमस हुई थी , 2014 में पवन ने जनसेना पार्टी बनाई है , सुपर स्टार का मायावती से गठबंधन।

➡लखनऊ- पूर्व IAS नेतराम के घर छापेमारी कार्रवाई खत्म, 80 घंटे तक नेतराम के घर छापा कार्रवाई चली, 12 सदस्यों की टीम ने ठिकानों पर छापा मारा, एक दर्जन बैग,सूटकेस, लैपटॉप ले गए अफसर, बरामद कैश,दस्तावेज लेकर रवाना हुए अफसर, 3 गाड़ियों से टीम अमौसी के लिए रवाना हुई, मायावती के पूर्व प्रमुख सचिव रहे हैं नेतराम

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, ‘महिला अपराधों को सरकार नजरअंदाज कर रही’, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे, हर दिन गैंगरेप की खबरें आ रहीं, कुछ लोग गुमराही,नफरत फैला रहे , अत्याचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो-अखिलेश

➡लखनऊ- वसीम रिजवी की विवादित फिल्म को सर्टिफिकेट , सेंसर बोर्ड ने ‘रामजन्मभूमि’ को सर्टिफिकेट दिया , 29 मार्च को देशभर में रिलीज होगी ‘रामजन्मभूमि’, मुस्लिम समाज की कुरीतियों को दर्शाया गया है , फिल्म की शूटिंग अयोध्या में भी हुई है , वसीम रिजवी फिल्म के प्रड्यूसर और लेखक हैं।

➡लखनऊ- प्रसपा चीफ शिवपाल यादव का बयान, देश के हालात ठीक नहीं हैं , केंद्र की गलत नीतियों से हालत खराब, किसान,व्यापारी,मजदूरी करने वाले दुखी, पूरे देश की जनता परिवर्तन चाहती है, बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया, ‘हमने कांग्रेस का एक महीने इंतजार किया है’, रोज मीटिंग करते रहे,सूची जारी की, कांग्रेसी नेता भी झूठे लोग हैं, छोटी पार्टियों से बातचीत जारी है , एक दो दिन में सूची तैयार कर रहे हैं, क्योकिं समय अब बहुत कम बचा है- शिवपाल।

➡लखनऊ- प्रसपा चीफ शिवपाल यादव का बयान- शिवपाल यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला, ‘हमने कांग्रेस का एक महीने इंतजार किया है’, रोज मीटिंग करते रहे,सूची जारी कर दी, कांग्रेसी नेता भी झूठे लोग हैं, गठबंधन में देरी करने पर शिवपाल का हमला।

➡ उन्नाव- मंत्री श्रीकांत शर्मा का उन्नाव आगमन, विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल, जनसभा को भी मंत्री श्रीकांत शर्मा करेंगे संबोधित, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में होंगे शामिल, उन्नाव के अजगैन कस्बे में कार्यक्रम, मंत्री मोहसिन रज़ा भी होंगे कार्यक्रम में शामिल।

➡ हरदोई- भारत समाचार की खबर का असर, मिलावटी खोया-सरसों के तेल पर एक्शन, खाद्य विभाग ने शुरू की छापेमारी, बासितनगर रोड के पास की गई छापेमारी।

➡ कानपुर- आचार संहिता लागू होते ही पुलिस की मनमानी, पुलिस मकान पर करवा रही अवैध कब्जा, मकान पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अवैध कब्जा,गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में मकान।

➡ कानपुर: GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के बिगड़े बोल, प्रिंसिपल डॉक्टर आरती लाल चंदानी के बिगड़े बोल, डॉक्टर शहर में आग लगा देंगे- आरती लाल चंदानी, स्वरूप नगर पुलिस प्रिंसिपल के जबरदस्त दबाव में।

➡ कुशीनगर: युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, लड़की से मिलने को लेकर हुई थी हत्या, लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या की थी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र का मामला।

➡ मेरठ: नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने किया हंगामा, 100 डायल बाइक पर तैनात हैं पुलिस कर्मी, सोहराबगेट बस स्टैंड के सामने मचाया उत्पात, स्थानीय लोगो  ने पुलिस को दी सूचना, नौचंदी थाने में तैनात हैं दोनों पुलिसकर्मी, नौचंदी थाना क्षेत्र का मामला।

➡ एटा: जज के सामने कैदी ने खुदकुशी की कोशिश की, जज के सामने कैदी ने गले पर चलाया ब्लेड, कोर्ट में जज के सामने कैदी ने चलाया ब्लेड, घायल कैदी को लेकर अस्पताल पहुँची पुलिस, कैदी की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर किया, कैदी ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जेल के अंदर से ही खरीदा था 40 रुपये में ब्लेड, एटा के एडीजे कोर्ट का मामला।

➡ आजमगढ़: जौनपुर के सर्राफा व्यवसायी से लूट का पर्दाफाश, 3 इनामी बदमाश समेत 5 लोग गिरफ्तार, पिस्टल,तमंचा, कारतूस, कार, बाइक बरामद, लूट का एक किलो सोना, 11 किलो चांदी बरामद, बदमाशों के पास से डेढ़ लाख नकदी भी बरामद, सिधारी और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता।

➡ बुलंदशहर: चुनाव के मद्देनजर इनामी बदमाशों की धरपकड़ तेज़, पुलिस मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश संजय गिरफ्तार, पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया अरेस्ट, अनूपशहर के अलीगढ़ बस स्टैंड से किया गिरफ्तार।

➡ अमरोहा: सफाई कर्मियों ने चौकी में मचाया तांडव, सफाई कर्मियो न चौकी में की तोड़फोड़, सफाई कर्मियों की पिटाई से नाराज थे सभी, जोया नगर पंचायत में दबंगों ने की थी पिटाई, पुलिस के रवैये से सफाई कर्मीयो का फूटा गुस्सा, थाना डिडौली इलाके के जोया चौकी का मामला।

No comments