खुद डाक्टर रहा हूं, मुझे गुमराह करने की कोशिश न करना, काम नहीं करना तो घर बैठो-डीएम*
HTN Live
(16 मार्च 2019
*स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डीएम ने दिखाए तेवर, जिले भर के अधिकारियों व कर्मियों को तलब कर डीएम ने परखी हकीकत*
गोंडा।
मैं खुद भी डाक्टर रहा हूं। मुझे आंकड़ों के खेल में मत उलझाओ। एक-एक चीज जानता हूं। पहला मीटिंग है इसलिए सुधरने का मौका दे रहा हूं। जिन्हंे काम नहीं करना वे स्वयं घर बैठ जाएं। सभी लोग अपनी-अपनी ड्यूटी समझ लें। संविदा कर्मियों का नवीनीकरण अब वे स्वयं परफारमेनस की समीक्षा के बाद ही करेगें। यह चेतावनी डीएम डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट हाल में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान दी है।
शनिवार को डीएम नितिन बंसल ने सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों को अपने मीटिंग हाल में तलब किया तथा एक-एक अधिकारी व कर्मचारी से उनकी ड्यूटी व दायित्वों के बारे में पूछा। ज्यादातर अधिकारियों एवं कर्मियों ने डीएम को इधर-उधर की बातें समझाने की कोशिश की जिस पर नाराज डीएम ने मीटिंग में स्पष्ट चेतावनी दी कि वे स्वयं डाक्टर रहे हैं और कोई भी अधिकाीरी कर्मचारी अब फर्जी रिपोटिंग बन्द कर दें। सभी अपने-अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लें। अगली बैठक में जिसकी भी परफारमेन्स खराब मिली उसकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही वे कर देंगे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सबसे ज्यादा सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की गई है फिर भी जनपद, स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रदेश रैकिंग में 67वें स्थान पर है। उन्होने कहा कि वे एक-एक योजना व पटल की समीक्षा स्वयं करेगें इसलिए सुधरने के लिए वे पहला और आखिरी मौका सभी को दे रहें हैं। डीएम की समीक्षा में लगभग सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जनपद की स्थिति खराब पाई गई। जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक नोडल अधिकारी व कर्मी खुद जिस पर पटल पर कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं डीएम को सही जानकारी नहीं दे पाए। मीटिंग में डीएम ने डीपीएम से सवालों की शुरूआत की और एक-एक करके डीसीपीएम, जिला एकाउन्ट मैनेजर, जिला डाटा कम एकाउन्ट एसिसटेन्ट, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक, प्रबन्ध राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित जिला व ब्लाक के 76 कर्मियों को जलब कर उनसे उनकी जिम्मेदारी, किए जा रहे कार्यों, अब तक प्रगति रिपोर्ट आदि की समीक्षा की। सबसे खराब प्रगति ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर व एमसीटीएस आपरेटरों की पाई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले की खराब रैंकिंग पर जो कार्यवाही जिला स्तरीय अधिकारी के खिलाफ होगी वहीं कार्यवाही ब्लाक स्तरीय कर्मियों के खिलाफ भी होगी। उन्होने सीमएओ को निर्देश दिए कि परफारमेन्स न सुधारने वाले कर्मियों के खिलाफ वे कार्यवाही तत्काल कराएं। मीटिंग में ज्ञात हुआ कि बेलसर में एमसीटीएस आपरेटर अनुराधा पाण्डेय की जगह उसका पति बिना किसी नियुक्ति के कार्य कर रहा है और डीएम की मीटिंग में अनुराधा पाण्डेय के स्थान पर बिना परमीशन चला आया है। डीएम ने हैरानी व्यक्त की और पूछा कि पत्नी कहां है और उसकी जगह कबसे काम कर रहे हो तो उसने बताया कि उसकी पत्नी पिठले तीन महीने से नहीं आ रही है और वही उसकी जगह काम कर रहा है। डीएम ने सीएमओ से उसकी सैलरी के भुगतान की रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने जिले में पांच वर्षों से अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियो-कर्मियों कीसूची व उनका रिपोर्ट कार्ड मांगा है। उन्होने स्पष्ट कर दिया कि स्वास्थ्य विभाग अब सुधर के रहेगा जिन्हे काम नहीं करना वे अपने घर बैठें।
बैठक में सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम ड0 आरपी सिंह, जिला एकाउन्ट मैनेजर संदीप मेहरोत्रा, जिला डाटा कम एकाउन्ट एसिसटेन्ट सतेन्द्र सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
(16 मार्च 2019
*स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डीएम ने दिखाए तेवर, जिले भर के अधिकारियों व कर्मियों को तलब कर डीएम ने परखी हकीकत*
गोंडा।
मैं खुद भी डाक्टर रहा हूं। मुझे आंकड़ों के खेल में मत उलझाओ। एक-एक चीज जानता हूं। पहला मीटिंग है इसलिए सुधरने का मौका दे रहा हूं। जिन्हंे काम नहीं करना वे स्वयं घर बैठ जाएं। सभी लोग अपनी-अपनी ड्यूटी समझ लें। संविदा कर्मियों का नवीनीकरण अब वे स्वयं परफारमेनस की समीक्षा के बाद ही करेगें। यह चेतावनी डीएम डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट हाल में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान दी है।
शनिवार को डीएम नितिन बंसल ने सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों को अपने मीटिंग हाल में तलब किया तथा एक-एक अधिकारी व कर्मचारी से उनकी ड्यूटी व दायित्वों के बारे में पूछा। ज्यादातर अधिकारियों एवं कर्मियों ने डीएम को इधर-उधर की बातें समझाने की कोशिश की जिस पर नाराज डीएम ने मीटिंग में स्पष्ट चेतावनी दी कि वे स्वयं डाक्टर रहे हैं और कोई भी अधिकाीरी कर्मचारी अब फर्जी रिपोटिंग बन्द कर दें। सभी अपने-अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लें। अगली बैठक में जिसकी भी परफारमेन्स खराब मिली उसकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही वे कर देंगे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सबसे ज्यादा सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की गई है फिर भी जनपद, स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रदेश रैकिंग में 67वें स्थान पर है। उन्होने कहा कि वे एक-एक योजना व पटल की समीक्षा स्वयं करेगें इसलिए सुधरने के लिए वे पहला और आखिरी मौका सभी को दे रहें हैं। डीएम की समीक्षा में लगभग सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जनपद की स्थिति खराब पाई गई। जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक नोडल अधिकारी व कर्मी खुद जिस पर पटल पर कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं डीएम को सही जानकारी नहीं दे पाए। मीटिंग में डीएम ने डीपीएम से सवालों की शुरूआत की और एक-एक करके डीसीपीएम, जिला एकाउन्ट मैनेजर, जिला डाटा कम एकाउन्ट एसिसटेन्ट, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक, प्रबन्ध राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित जिला व ब्लाक के 76 कर्मियों को जलब कर उनसे उनकी जिम्मेदारी, किए जा रहे कार्यों, अब तक प्रगति रिपोर्ट आदि की समीक्षा की। सबसे खराब प्रगति ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर व एमसीटीएस आपरेटरों की पाई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले की खराब रैंकिंग पर जो कार्यवाही जिला स्तरीय अधिकारी के खिलाफ होगी वहीं कार्यवाही ब्लाक स्तरीय कर्मियों के खिलाफ भी होगी। उन्होने सीमएओ को निर्देश दिए कि परफारमेन्स न सुधारने वाले कर्मियों के खिलाफ वे कार्यवाही तत्काल कराएं। मीटिंग में ज्ञात हुआ कि बेलसर में एमसीटीएस आपरेटर अनुराधा पाण्डेय की जगह उसका पति बिना किसी नियुक्ति के कार्य कर रहा है और डीएम की मीटिंग में अनुराधा पाण्डेय के स्थान पर बिना परमीशन चला आया है। डीएम ने हैरानी व्यक्त की और पूछा कि पत्नी कहां है और उसकी जगह कबसे काम कर रहे हो तो उसने बताया कि उसकी पत्नी पिठले तीन महीने से नहीं आ रही है और वही उसकी जगह काम कर रहा है। डीएम ने सीएमओ से उसकी सैलरी के भुगतान की रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने जिले में पांच वर्षों से अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियो-कर्मियों कीसूची व उनका रिपोर्ट कार्ड मांगा है। उन्होने स्पष्ट कर दिया कि स्वास्थ्य विभाग अब सुधर के रहेगा जिन्हे काम नहीं करना वे अपने घर बैठें।
बैठक में सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम ड0 आरपी सिंह, जिला एकाउन्ट मैनेजर संदीप मेहरोत्रा, जिला डाटा कम एकाउन्ट एसिसटेन्ट सतेन्द्र सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
No comments