बारामूला में जैश के दो आतंकी मारे गए, शोपियां और सोपोर में मुठभेड़ जारी
HTN Live
24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मारा, शोपियां-सोपोर में मुठभेड़ जारी
आतंकियों ने होली के दिन सोपोर में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। बारामूला में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए। इनमें से एक आतंकी आमिर रसूल सोपोर का रहने वाला था, जबकि दूसरा पाकिस्तानी नागरिक था। उधर, शोपियां में शुक्रवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली है। यहां 2 से 3 आतंकी इस्लाम साहब इलाके के एक घर में छिपे हैं। तीसरी मुठभेड़ सोपोर में चल रही है। दूसरी ओर, सोपोर के वारपोरा में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। यहां गुरुवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। इसके बाद जवानों ने अभियान चलाकर उनकी घेराबंदी की थी। 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद होे गए थे। इसके बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।
24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मारा, शोपियां-सोपोर में मुठभेड़ जारी
आतंकियों ने होली के दिन सोपोर में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। बारामूला में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए। इनमें से एक आतंकी आमिर रसूल सोपोर का रहने वाला था, जबकि दूसरा पाकिस्तानी नागरिक था। उधर, शोपियां में शुक्रवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली है। यहां 2 से 3 आतंकी इस्लाम साहब इलाके के एक घर में छिपे हैं। तीसरी मुठभेड़ सोपोर में चल रही है। दूसरी ओर, सोपोर के वारपोरा में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। यहां गुरुवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। इसके बाद जवानों ने अभियान चलाकर उनकी घेराबंदी की थी। 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद होे गए थे। इसके बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।
No comments