Breaking News

न्यूनतम आय गारंटी देने का दावा ------राहुल गांधी

HTN Live

नई दिल्ली: 25 मार्च  लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुत बड़ा एलान किया है. उन्होंने न्यूनतम आय गारंटी देने का दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जीत दर्ज करती है तो सरकार देश के सबसे गरीब 20 प्रतिशत जनता को 72 हजार रुपये सालाना देगी. राहुल गांधी ने कहा, ''हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे. कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी. यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा.'' राहुल ने कहा, ''अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी.'' राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना से पांच करोड़ परिवार यानि 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा. राहुल गांधी ने कहा कि हम दो तरह का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. गरीबों को भी न्याय मिलना चाहिए.

No comments