Breaking News

लखीमपुर खीरी जिले में आज की बड़ी खबरें

HTN Live

◆आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन व रंगों के त्योहार होली के दृष्टिगत आज दिनांक 15-03-19 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार खीरी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त थानों से आये उ०नि० सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान समस्त अधिकारीगण को चुनाव आचार संहिता व इससे संबंधित नियमों व प्रावधानों की जानकारी देते हुए उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए तथा ई०वी०एम० व वी०वी०पैट मशीन के संचालन का डेमों दिखाकर उसके विषय मे भी आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही होली के त्योहार को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक व अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

◆लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दॄष्टिगत आज दिनांक 15-03-19 को "मतदाता जागरूकता अभियान" के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर में जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी की संयुक्त अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में टेलीविजन कलाकार पारुल चौहान भी सम्मिलित हुयीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के दौरान मतदान का महत्व व राष्ट्र निर्माण में मतदान की अहम भूमिका होने की बात कहते हुए सभी को निश्चित रूप से मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।

रंगों के त्योहार होली के दृष्टिगत आज दिनांक 15-03-19 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के संयुक्त अध्यक्षता में जनपदीय शान्ति समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में जनपद के विभिन्न सम्मानित,संभ्रांत व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति सम्मिलित हुए जिनसे होली के त्योहार को आपसी प्रेम, सौहार्द व एकता से मनाने की अपील की गयी।
[3/15, 18:37] अंकुर हमराह घर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में विभिन्न टीम बनाकर सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 15-03-19 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुख्तियार पुत्र गणेश सिंह व मोहनचंद्र उपाध्याय पुत्र बालादत्त उपाध्याय से लिमिट से अधिक 360000 रु बरामद किया गया है। उक्त बरामद रुपयों को सीज करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments