आज दिनाँक 15/03/2019 को विकास नगर स्थित फ्यूज़न फ्लेवर होटल में मायशा इवेंट एवं एग्जीबिशन प्रोमोटर के द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय होली शॉपिंग फेस्टिवल का उदघाटन लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा किया गया। मायशा इवेंट एवं एग्जीबिशन प्रोमोटर के फाउंडर शांतनु नारायणन एवं इति अवस्थी ने बताया कि यह उत्सव दुकानदारों को व्यवसायिक लाभ के साथ साथ सामाजिक योगदान भी देगा। यहाँ से जो भी खरीददारी होगी उसका एक हिस्सा "स्नेहधरा" वृद्धाश्रम एवं अनाथालय को दिया जाएगा। मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने इस प्रकार के आयोजन की काफी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया केवल व्यवसायिक गतिविधियों की भागदौड़ में ही व्यस्त है, ऐसे में ख़रीददारी को सामाजिक कार्य से जोड़ देना बहुत ही अच्छा और दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। होली के अवसर पर सब खरीददारी करते ही हैं और उनकी खरीददारी से सामाजिक कार्य भी हो रहा यह बहुत ही अच्छा है। अंत में उन्होंने सबको होली की शुभकामनाएं दीं। सृजन फाउंडेशन के सांस्कृतिक ग्रुप 'झंकार' के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतीयां दी गईं। बाल नृत्यांगना वागीशा पंत द्वारा गणेश वंदना से शुरुआत की गई। उसके बाद नंदिनी खरे ने 'होलिया में उड़े रे गुलाल' से माहौल को होली के रंग में रंग दिया। येशु वर्मा ने रंग डारो न कान्हा पर सबको झुमाया। इस उत्सव में चेन्नई, बनारस, राजस्थान, पंजाब, कोलकाता से उद्यमी अपने डिज़ाइनर कपड़ों और गहनों के साथ आये हुए हैं। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती मिथलेश चौहान, पूर्व पार्षद नरेंद्र ड्योढ़ी, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।श
HTN Live
आज दिनाँक 15/03/2019 को विकास नगर स्थित फ्यूज़न फ्लेवर होटल में मायशा इवेंट एवं एग्जीबिशन प्रोमोटर के द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय होली शॉपिंग फेस्टिवल का उदघाटन लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा किया गया। मायशा इवेंट एवं एग्जीबिशन प्रोमोटर के फाउंडर शांतनु नारायणन एवं इति अवस्थी ने बताया कि यह उत्सव दुकानदारों को व्यवसायिक लाभ के साथ साथ सामाजिक योगदान भी देगा। यहाँ से जो भी खरीददारी होगी उसका एक हिस्सा "स्नेहधरा" वृद्धाश्रम एवं अनाथालय को दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने इस प्रकार के आयोजन की काफी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया केवल व्यवसायिक गतिविधियों की भागदौड़ में ही व्यस्त है, ऐसे में ख़रीददारी को सामाजिक कार्य से जोड़ देना बहुत ही अच्छा और दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। होली के अवसर पर सब खरीददारी करते ही हैं और उनकी खरीददारी से सामाजिक कार्य भी हो रहा यह बहुत ही अच्छा है। अंत में उन्होंने सबको होली की शुभकामनाएं दीं।
सृजन फाउंडेशन के सांस्कृतिक ग्रुप 'झंकार' के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतीयां दी गईं। बाल नृत्यांगना वागीशा पंत द्वारा गणेश वंदना से शुरुआत की गई। उसके बाद नंदिनी खरे ने 'होलिया में उड़े रे गुलाल' से माहौल को होली के रंग में रंग दिया। येशु वर्मा ने रंग डारो न कान्हा पर सबको झुमाया।
इस उत्सव में चेन्नई, बनारस, राजस्थान, पंजाब, कोलकाता से उद्यमी अपने डिज़ाइनर कपड़ों और गहनों के साथ आये हुए हैं।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती मिथलेश चौहान, पूर्व पार्षद नरेंद्र ड्योढ़ी, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
आज दिनाँक 15/03/2019 को विकास नगर स्थित फ्यूज़न फ्लेवर होटल में मायशा इवेंट एवं एग्जीबिशन प्रोमोटर के द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय होली शॉपिंग फेस्टिवल का उदघाटन लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा किया गया। मायशा इवेंट एवं एग्जीबिशन प्रोमोटर के फाउंडर शांतनु नारायणन एवं इति अवस्थी ने बताया कि यह उत्सव दुकानदारों को व्यवसायिक लाभ के साथ साथ सामाजिक योगदान भी देगा। यहाँ से जो भी खरीददारी होगी उसका एक हिस्सा "स्नेहधरा" वृद्धाश्रम एवं अनाथालय को दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने इस प्रकार के आयोजन की काफी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया केवल व्यवसायिक गतिविधियों की भागदौड़ में ही व्यस्त है, ऐसे में ख़रीददारी को सामाजिक कार्य से जोड़ देना बहुत ही अच्छा और दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। होली के अवसर पर सब खरीददारी करते ही हैं और उनकी खरीददारी से सामाजिक कार्य भी हो रहा यह बहुत ही अच्छा है। अंत में उन्होंने सबको होली की शुभकामनाएं दीं।
सृजन फाउंडेशन के सांस्कृतिक ग्रुप 'झंकार' के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतीयां दी गईं। बाल नृत्यांगना वागीशा पंत द्वारा गणेश वंदना से शुरुआत की गई। उसके बाद नंदिनी खरे ने 'होलिया में उड़े रे गुलाल' से माहौल को होली के रंग में रंग दिया। येशु वर्मा ने रंग डारो न कान्हा पर सबको झुमाया।
इस उत्सव में चेन्नई, बनारस, राजस्थान, पंजाब, कोलकाता से उद्यमी अपने डिज़ाइनर कपड़ों और गहनों के साथ आये हुए हैं।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती मिथलेश चौहान, पूर्व पार्षद नरेंद्र ड्योढ़ी, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
No comments