Breaking News

विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा में आयुक्त ने फिसड्डी विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार

HTN Live

    (15 फरवरी 2019)गोंडा।
विकास कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक में फिसड्डी विभागीय अधिकारी आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा के निशाने पर रहे। मण्डलायुक्त ने नदियों के पुनरूद्धार के लिए प्रस्ताव तैयार करने में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग को बड़ी फटकार लगाई है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनति लाभार्थियों को प्राइवेट अस्पतालों में भी मानक अनुसार सुविधाएं दिलाने के निर्देश एडी हेल्थ को दिए हैं।
   समीक्षा बैठक में आयुक्त ने मण्डल के सभी दसों सांसद आदर्श ग्रामों की प्रगति रिपोर्ट तलब की है विधायक तथा सांसद निधि के तहत होने वाले कार्यो के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त आुष्मान भारत योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को अस्पतालों में अनुमन्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा में आयुक्त के पूछने पर बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी माइक्रोप्लान के बारे में ही नहीं बता पाए। आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मीटिंग में ही फटकार लगाई। टीकाकरण की समीक्षा में जनपद गोण्डा का प्रगति सबसे खराब 58 प्रतिशत पाई गई। आईजीआरएस में बलरामपुर जनपद अव्वल रहा। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि चिलवरिया मिल बहराइच को छोड़कर बाकी सभी मिलों द्वारा पिछले पेराई सत्र का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सत्यापन कार्य में गोण्डा व बहराइच पीछे पाए गए। इसके अलावा आयुक्त प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री ग्राम स्वारोजगार योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। 
          बैठक में चारों जनपदों के सीडीओ, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल बी0के0 पाठक, एडी हेल्थ डा0 रतन कुमार, चीफ इन्जीनियर विद्युत आर0के श्रीवास्तव, चीफ इन्जीनियर पीडब्लूडी, उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मण्डल अमर सिंह, जेडी कृषि, डीडी पंचायत एस0के0 सिंह सहित विभागों के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments