Breaking News

बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल जारी

HTN Live

लखनऊ (सं)। बीएसएनएल को 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शीघ्र किया जाने और वेतन संशोधन तथा पेन्शन संशोधन समेत कई अन्य मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। बीएसएनएल कर्मियों की मांग है कि सरकार के नियम के अनुसार बीएसएनएल से पेंशन कंट्रीबुयुशन का भुगतान और दूसरे वेतन संशोधन के समय प्रस्तावित छूटे हुए मुद्दों का समाधान जल्द किया जाये। उनकी मांग है कि बीएसएनएल के स्थापना के समय की सभी एसेट्स का बीएसएनएल को स्थानांतारित किया जाये। वहीं बीएसएनएल के मोबाइल टावर्स का आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखरखाव का प्रस्ताव रद्द करने की मांग उठाई है। बीएसएनएल की इस तीन दिवसीय हड़ताल में बीएसएनएल की सभी यूनियन भाग ले रही हैं

No comments