Breaking News

अभी अभी देश में क्या कुछ खास हुआ

HTN Live


➡दिल्ली- पीयूष गोयल राष्ट्रपति भवन से निकले, संसद भवन के लिए रवाना हुए वित्त मंत्री , राष्ट्रपति ने बजट को दी औपचारिक मंजूरी, थोड़ी देर में संसद भवन में कैबिनेट बैठक, वित्त मंत्री 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगे।

➡दिल्ली- वित्तमंत्री पियूष गोयल आज पेश करेंगे बजट, पियूष गोयल 11 बजे पेश करेंगे अंतरिम बजट, होम लोन पर ब्याज में छूट मिल सकती है, बजट में कस्टम ड्यूटी में बदलाव की संभावना, व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस योजना का ऐलान संभव, मोदी सरकार का आखिरी बजट आज, छोटे-मझोले उद्योगों को राहत मिलने की उम्मीद।

➡लखनऊ- आरके पैलेस में शादी समारोह में मारपीट, शादी में आई महिला से पैलेस मालिक की नोकझोक, महिला ने दी डायल100 पर सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, थाना वजीरगंज थाने के रकाबगंज क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ - नई दिल्ली से प्रयाग के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, 8 फरवरी को नई दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेन, 10 फरवरी को माघ पूर्णिमा के नहान पर चलेगी ट्रेन, नई दिल्ली-प्रयाग कुंभ स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी को, शाम 7.25 पर दिल्ली से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, सुबह 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन।

➡लखनऊ - पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार गंभीर, पेंशन बहाली आंदोलन की चेतावनी से सरकार गंभीर, 6 फरवरी से हड़ताल पर जाने का किया एलान, नेताओं से बात कर सकते हैं शासन के अधिकारी।

➡लखनऊ- पतंग के विवाद में 2 लोगों में हुई मारपीट, मारपीट के बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग, सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लाई थाने, थाने पर दोनों पक्षों ने फायरिंग का लगाया आरोप, एक दूसरे पर फायरिंग करने का लगाया आरोप , पुलिस फायरिंग की बात से कर रही इनकार, नाका थाना क्षेत्र का मामला।

➡जौनपुर- ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने का मामला, सामाजिक कार्यकर्ता समेत 58 लोगों पर केस दर्ज, इंटरसिटी एक्सप्रेस रोक कर किया गया था प्रदर्शन, बदहाल स्टेशन पर सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन , बरसठी रेलवे स्टेशन का मामला।

➡कानपुर - 220 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तारी , एक साल पहले सचेंडी में हुई थी 11 मौतें, जहरीली शराब पीने हुई थी 11 लोगों की मौत, आबकारी विभाग की लापरवाही से हो रहा खेल, पुलिस की सतर्कता से बरामद हुई नकली शराब।

➡मेरठ- ट्रैक्टर-ट्रॉली में छुपाकर लाई जा रही शराब बरामद, चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामद, गन्ने के छिलके में छुपाकर लाई जा रही थी शराब, पुलिस को देख कर मौके से 2 आरोपी फरार, पुलिस ने हरियाणा मार्का 80 पेटी शराब बरामद की, थाना ब्रह्मपुरी के माधवपुरम चौकी का मामला।

➡ मेरठ- मेरठ में बेखौफ बदमाशों का आतंक , मीट कारोबारी से 1 करोड़ की मांगी रंगदारी, बदमाश ने घर में फायरिंग कर फेंका पत्र, शादी के कार्ड में रंगदारी का पत्र फेंका, रंगदारी नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी, गोली चलाता बेखौफ बदमाश सीसीटीवी में कैद , 2 दिन पूर्व स्क्रैप कारोबारी से भी मांगी गई रंगदारी, नगर कोतवाली के गुदड़ी बाजार का मामला।

➡गोंडा - विकास भवन से बाइक चोरी होने का मामला, बाइक चोरी का नया वीडियो आया सामने, वीडियो में बाइक चुराकर ले जाते दिखा चोर, नगर पुलिस बाइक चोर को आईडेंटिफाइड करने में जुटी।

➡जालौन- जालौन प्रशासन का अमानवीय चेहरा आया सामने, मानवता को शर्मसार करने वाली करतूत उजागर, गौशाला में भूख से हुई कई गायों की मौत
शवों को ट्रैक्टर से घसीटते हुए ले गए कर्मचारी, आलाधिकारियों ने बिल्कुल भी नहीं ली जिम्मेदारी , 2 दिन में हो चुकी हैं 50 से अधिक गायों की मौत, बोहदपुरा स्थित जगत जननी गौशाला का मामला।

➡आगरा - विवि में धरना दे रहे 5 छात्रों की तबियत बिगड़ी, आनन फानन में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बीएड डिग्री की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं छात्र, सत्र 2011-12 और 12-13 के छात्र बैठे है धरने पर, डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का मामला।

➡आगरा - अब पैरा ग्लाइडर से कर सकेंगे बटेश्वर-चंबल की सैर, पैरा ग्लाइडर से वादियां लगती हैं और भी खूबसूरत, 2 प्राइवेट कंपनियों ने शुरू की पैरा, ग्लाइडिंग सेवा, पैरा ग्लाइडिंग सेवा शुरू होने से रोमांचित हुए सैलानी।

➡आगरा - पुलिस की सक्रियता से लुटने से बचा एटीएम, सेंट्रल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास , CCTV में कैद हुआ एटीएम तोड़ता युवक, सायरन बजने पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस के पहुंचने से पहले युवक हुआ फरार, थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एमजी रोड का मामला।

➡आगरा - बीएसए ने तीन शिक्षामित्रों की संविदा की समाप्त, फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर तीनों ने पाई थी नौकरी, सहायक अध्यापक पद पर हो गए थे समायोजित  , बीएसए ने तीनों शिक्षामित्रों के खिलाफ लिखाई FIR, संबंधित ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश, फर्जी प्रमाणपत्रों की रिपोर्ट 2015 में हुई थी प्राप्त, पूर्व में रहे अधिकारी नहीं कर रहे थे कार्रवाई, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने की फर्जीवाड़े पर कार्रवाई।

➡आगरा - 10 मरीजों में स्वाइन फ्लू की हुई पुष्टि, सरोजिनी नायडू कॉलेज की लैब में आए 50 सैंपल  , आगरा में 2 और लोगों को हुआ स्वाइन फ्लू, जयपुर हाउस क्षेत्र की महिला को हुआ स्वाइन फ्लू, दयालबाग के युवक में स्वाइन फ्लू की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग मरीजों के घर जाकर कर रहा जांच, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, स्वाइन फ्लू के मरीजों से दूर रहने की एडवाइजरी।

➡आगरा - बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर लगेगी रासुका, केंद्र व्यवस्थापकों को डीएम आगरा ने दिए निर्देश, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दिए निर्देश, गड़बड़ी वाले स्कूलों को किया जा रहा है चिन्हित, चिन्हित विद्यालयों में भेजे जाएंगे मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों की मदद के लिए सीयूजी नंबर जारी।

➡आगरा - हेरिटेज सिटी बनाने में आ रही अड़चन हुई दूर, अड़चन दूर होने से हेरिटेज सिटी का अध्ययन शुरू, ताजगंज, यमुनापार,कई क्षेत्रों का टीम ने किया सर्वे, आगरा को हेरिटेज सिटी बनाने की घोषणा की थी।

➡आगरा - सपा जिलाध्यक्ष सहित 8 लोग कोर्ट में तलब , इंस्पैक्टर छत्ता सहित आठ लोग कोर्ट में तलब, धमकी देने और थाने में बंद करने का है आरोप, 28 फरवरी को होना है कोर्ट में हाजिर, सपा जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव को कोर्ट ने किया तलब, इंस्पेक्टर रहे सुनील सिंह को किया है कोर्ट ने तलब, कारोबारी मनोज अग्रवाल ने कोर्ट में की थी शिकायत, होजरी का काम करता है कारोबारी मनोज अग्रवाल।

➡आगरा - संजलि हत्यारोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी, मलपुरा पुलिस ने फाइल तैयार कर प्रशासन को भेजी, 18 दिसंबर 2018 को पेट्रोल डालकर जलाया था जिंदा, इलाज के दौरान छात्रा की हुई थी मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल।

➡आगरा - एसएन मेडिकल कॉलेज से रैन बसेरा हटाया गया, भीषण ठंड से हो रहे हैं तीमारदार परेशान, एसएन मेडिकल में सिर्फ एक महीने लगा रैन बसेरा, अस्पताल में नहीं है ठंड से बचने का कोई इंतजाम, सर्द भरी रात में ठिठुरने को मजबूर हैं तीमारदार, अलाव का सहारा लेकर रात गुजार रहें तीमारदार।

➡आगरा - 5 साल में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बड़ी महिला मतदाता, जिले में सबसे अधिक मतदाता छावनी विधानसभा में बढ़े, 2014 के मुकाबले इस बार 64 हजार से अधिक मतदाता, 1 सितंबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण , अभियान में दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया गया, विभाग ने विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची की है तैयार।

➡आगरा - 5 लाख लूट के बाद पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, सीमा विवाद में उलझी खंदौली,एत्माद्दौला पुलिस, बहाने से कारोबारी को बुलाकर लूटे 5 लाख रुपए, पीड़ित की शिकायत पर भी दर्ज नहीं की रिपोर्ट, एत्माद्दौला हनुमान नगर में रहता है कारोबारी।

➡आगरा - शॉर्ट सर्किट से जूता फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री के ऑफिस ब्लॉक में लगी है आग, पुलिस और फायर टीम मौके पर, थाना न्यू आगरा क्षेत्र के गैलाना का मामला।

➡आगरा- पुलिस ने छापेमारी कर नकली तार पकड़े, छीपीटोला बाजार में बेचे जा रहे थे नकली तार , ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचे जा रहे थे नकली तार, तार बेचने वाले के खिलाफ दर्ज किया गया केस, 100 तारों के बंडल से अधिक किए गए बरामद, थाना रकाबगंज क्षेत्र का मामला।

➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, प्रदेश के कोने कोने से आए फरियादी, सैकड़ों की संख्या में आए फरियादी, थाने और प्रशासन से परेशान फरियादी आए हैं, CM से उम्मीद लेकर पहुंचे हैं फरियादी।

➡बिजनौर-  जंगल में महिला का शव मिलने का मामला, 5 दिन पहले अलग-अलग जगह मिले थे अंग, महिला के धड़ और सिर 5 दिन पहले मिला था, पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, युवती ने घर से भागकर युवक से की थी शादी, छह महीने पहले युवती ने भाग कर की थी शादी, पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, शेरकोट के कंदला शाहकोट इलाके का मामला।

➡कौशांबी- दबंगों ने मजदूर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इंटरलाकिंग बिछा रहे मजदूर को पीटा , मजदूर के घर में घुसकर अभद्रता का आरोप, दबंगों पर महिलाओं के कपड़े फाड़ने का आरोप, ग्राम प्रधान करा रही हैं गांव में इंटरलाकिंग, सरायअकिल थाने के भगवानपुर गांव का मामला।

➡जालौन- जालौन प्रशासन का अमानवीय चेहरा आया सामने, मानवता को शर्मसार करने वाली करतूत उजागर, गौशाला में भूख से गायों की मौत का मामला
शवों को ट्रैक्टर से घसीटते हुए ले गए कर्मचारी, अधिकारियों ने बिल्कुल भी नहीं ली जिम्मेदारी , शवों के घसीटने का वीडियो आया सामने, 2 दिनों में हो चुकी 50 से अधिक गायों की मौत, बोहदपुरा स्थित जगत जननी गौशाला का मामला।

➡मिर्ज़ापुर - जनपद में चार जगहों पर बनेगा पीपा पुल, गंगा नदी पर चार जगहों पर बनेगा पीपा पुल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया की पहल पर सीएम ने किया पास
पंडरी के सिंधोरा घाट, छानबे के मिश्रपुर घाट, कोन के कमासिन,सिटी ब्लाक के नेवढ़िया घाट पर बनेगा , लम्बे समय से क्षेत्रीय लोग कर रहे थे मांग, नाव पर जान जोखिम में डाल कर करते गंगा पार।

➡अमेठी- कड़ी सुरक्षा के बीच वितरित होंगे प्रश्न पत्र, हाईस्कूल/इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र वितरित होंगे, 29 कर्मचारी नामित केन्द्रो की सुरक्षा में तैनात होंगे, गौरीगंज जीजीआईसी से वितरित किये जायेंगे प्रश्न पत्र।

➡सुल्तानपुर- उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या का आगमन आज, राज्यस्तरीय महिला बालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में आयोजन, प्रदेश की 8 बड़ी टीमें खेल में ले रही हिस्सा, खेल मंत्री नीलकंठ तिवारी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल, नगर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा आयोजन।

➡अलीगढ़- AMU छात्रों ने बाबे सैयद गेट किया बंद, यूनिवर्सिटी से मुस्लिम शब्द हटाने की मांग, सांसद सतीश गौतम के खिलाफ FIR की मांग, FIR दर्ज की मांग को लेकर किया गेट बंद, मांग पूरी होने पर खुलेगा बाबे बाबे सैयद गेट।

➡अलीगढ़ - नौरंगाबाद चौकी प्रभारी, एलआईयू हेड कांस्टेबल निलंबित, महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने का मामला, मुख्य आरोपी पूजा शकुन पति समेत अभी भी फरार, 2 आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है अब तक जेल, एक आरोपी गजेंद्र अदालत से जमानत पर रिहा, अब तक 6 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, पुलिस की लगातार दबिश जारी, गांधीपार्क इलाके के बीदास कंपाउंड का पूरा मामला।

➡गाजियाबाद - फाइनेन्सर की हत्या कर शव को फेंका, हरियाणा के पलवल में फेंका गया शव, दोस्त को फाइनेन्सर ने दिए थे 11 लाख , पैसों को लेकर घर बुलाकर की गई हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई की घटना।

➡बांदा-  कल घर में ब्लास्ट होने का मामलाब्लास्ट होने से 5 लोगों की हुई मौत, पटाखा व्यापारी के घर में ब्लास्ट हुआ था, 1 घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज , पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाले सभी के शव , 8 घंटे तक चलाया गया  रेस्क्यू ऑपरेशन, पटाखा जलने से सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ था, बांदा के बिसंडा इलाके में हुआ था ब्लास्ट।

No comments