Breaking News

आज की बड़ी खबरें

HTN Live

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुलवामा हमला बहुत दु:खद घटना- राहुल,पूरा विपक्ष एक साथ है, हम सब देश के साथ, आतंकवाद देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा, हम देश को नहीं टूटने नहीं देंगे, हम केंद्र सरकार को साथ हैं, हम जवान के साथ खड़े हैं, देश किसी को भुलता नहीं है, जिन लोगों ने वो यह बात जान ले, हम लोग सरकार को सपोर्ट कर रहे, हम जवान को सपोर्ट कर रहे हैं, हमारे दिल में चोट पहुंची है, हम जवानों के घर वालों के साथ खड़े हैं, हम सरकार और जवानों के साथ, पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा, सरकार की कार्रवाई का समर्थन करेंगे, आज का दिन दुख का दिन- राहुल गांधी।

➡दिल्ली- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान, शहीद जवानों को मेरा नमन है, शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना, दुख की घड़ी में देश एक साथ खड़ा, हम सब एक साथ एकजुट हैं, हम आतंकवाद से कभी समझौता नहीं करेंगे, ये हमला पूरे देश पर हमला है, पूरे विपक्ष सेना के साथ खड़ा है- मनमोहन।

➡दिल्ली- CCS की बैठक के बाद वित्त मंत्री का बयान, वित्त मंत्री अरुण जेटली का बड़ा बयान, पुलवामा हमले पर वित्त मंत्री का बयान, शहीद जवानों के लिए 2 मिनट का मौन, मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस, पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस, पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा लिया, पाकिस्तान से MFN का दर्जा वापस लिया, जवानों की शहादत देश के लिए बड़ा सदमा, शहीद के पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाएगी सरकार, पाक को अलग-थलग करेंगे, पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे, हमले के गुनहगार,मददगार नहीं बचेंगे, पाक को दुनिया में अलग-थलग करेंगे-जेटली।

➡दिल्ली- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान, आतंकी हमले पर मायावती का बयान, आतंकी हमले की कड़ी निंदा-मायावती, शहीदों के परिवार के साथ संवेदना, शहीद जवानों को मेरा नमन, पीएम मोदी से अपील, कार्रवाई करें, पीएम इसका स्थाई हल निकालें, देश में सभी पार्टियां एक साथ हैं, स्थाई हल के लिए हम सरकार के साथ, स्थाई हल के लिए खुलकर सामने आएं, सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा को लेकर कमियां दूर करनी होगी, केंद्र सरकार अब स्थाई हल निकाले- मायावती।

➡दिल्ली- मध्य प्रदेश में बच्ची से दरिंदगी का मामला, टीचर की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, 2 मार्च को जबलपुर जेल में होने वाली फांसी पर रोक, SC ने MP सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा।

➡दिल्ली- केन्द्र,प्रदेशो में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का मामला, नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, पद खाली होने से पहले नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु करें, 6 महीने में पूरी करें प्रक्रिया- SC, कोर्ट ने नियुक्ति में पारदर्शिता बरतने को भी कहा।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज रवाना, शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे अखिलेश, शहीद जवान के घर जाएंगे अखिलेश यादव, परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे अखिलेश,शहीद प्रदीप सिंह के परिजनों से मिलेंगे अखिलेश।

➡लखनऊ- पुलवामा हमले में यूपी के 12 सपूत शहीद, चंदौली का लाल अवधेश कुमार यादव शहीद, मुगलसराय के बहादुरपुर के निवासी थे अवधेश, महराजगंज के पंकज कुमार त्रिपाठी शहीद,जमपद शामली के 2 सपूर हुए शहीद, आदर्शमंडी के आदर्श कुमार हुए शहीद, बनत कस्बे के प्रदीप कुमार हुए शाहीद, देवरिया के विजय कुमार मौर्य हुए शहीद, जनपद मैनपुरी के राम वकील हुए शहीद, प्रयागराज के महेश कुमार हुए शहीद,
जनपद वाराणसी के रमेश यादव हुए शहीद, आगरा के कौशल कुमार रावत हुए शहीद, जनपद कन्नौज के प्रदीप सिंह हुए शहीद, कानपुर देहात के श्याम बाबू हुए शहीद, उन्नाव के अजीत कुमार आजाद हुए शहीद।

➡आगरा- कारतूस सप्लायर सलमान उर्फ साबिर गिरफ्तार, 16 कारतूस सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेचने के लिए पेट्रोल पंप के पास खड़ा था सलमान, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरीपर्वत संजय प्लेस के आज़ाद पेट्रोल पम्प का मामला।

➡बिजनौर- घर में घुसकर युवक ने किया जबरन दुष्कर्म, अकेली होने का पड़ोसी ने किया जबरन दुष्कर्म, पीड़ित युवती ने परिजनों को आप बीती बताई, थाना नहटौर इलाके का मामला।

➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की जलकर मौत, दहेज मामले की गई हत्या-पीड़ित परिजन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति और सास-ससुर को पुलिस ने पकड़ा, मोहनगंज थाना क्षेत्र के नवावां गांव का मामला।

➡मेरठ- पुलवामा हमले के बाद लोगों का आक्रोश फूटा, जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर पुतले फूंके, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतले फूंके, राजनीतिक संघठन सामाजिक संघठन छात्रों ने पुतले फूंके, लोगों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की, कई इलाकों और चौराहों प्रदर्शन कर फूंके पुतले।

➡इटावा- शहीद रामवकिल के परिजन पैतृक गांव रवाना,इटावा से पैतृक गांव मैनपुरी के विनायकपुर रवाना, शहीद का शव शाम को पैतृक गांव में पहुंचेगा।

➡कन्नौज- आतंकी हमले में शहीद हुआ कन्नौज का लाल, शहीद के परिजनों में मचा कोहराम, गांव में नही पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी, तहसील स्तर के भी नहीं पहुंचे अधिकारी, थाना इंदरगढ़ के अजान का था शहीद फौजी, कन्नौज की तिर्वा तहसील का मामला।

➡मिर्ज़ापुर- दारोगा ने प्रेमी जोड़े से केस खत्म करने के लिए मांगी 20 हजार की घूस, प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर की थी शादी, लड़की पक्ष ने थाने में दर्ज कराया था केस, मड़िहान में तैनात दारोगा अनवर ने मांगा पैसा।

➡महराजगंज- भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी, कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद अलर्ट, सीमा पर चप्पे चप्पे पर जवान तैनात, नेपाल के रास्ते घुसपैठ की आशंका तेज, देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी
आईबी के अलर्ट के बाद सीमा पर जांच तेज।

No comments