Breaking News

ED RAID स्मारक घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

HTN Live



लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों और राज्यों में ईडी का छापा

मनीलांड्रिंग पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

फर्मों और निर्माण निगम इंजीनियरों समेत कईयों के ठिकाने खंगाले जा रहे

वर्ष 2007 से लेकर 2012 के बीच लखनऊ और नोएडा में पार्क और स्मारक बनवाए गए थे

लोक निर्माण विभाग, नोएडा प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी ने करवाया था निर्माण

लोकायुक्त जांच में करीब 1,410 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी

स्मारकों में लगे गुलाबी पत्थरों की सप्लाई मीरजापुर से,कागजों पर राजस्थान से दिखाई गई

विजिलेंस ने 1जनवरी साल 2014 को गोमती नगर थाने में दर्ज कराई थी FIR

आईपीसी की धारा 120 बी और 409 के तहत केस दर्ज किया गया था

नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा समेत 19  के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी

No comments