Breaking News

महमूदाबाद पुलिस ने पकड़ा वांछित अपराधी भेजा जेल

HTN Live

*महमूदाबाद से खबर*
*पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाए गए  अपराधियों के प्रति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निर्देशन  में एस आई हरी प्रसाद व कांस्टेबल महेश कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे। कि समय 09: 05 बजे ग्राम बैरागीपुर के मोड़ पर सन्तोष तिवारी के घर के पास अभियुक्त इंद्रेश पुत्र सियाराम निवासी बैरागीपुर  मजरे बजेहरा थाना सदरपुर सीतापुर को 10लीटर  अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके बिरुद्ध मु0अ0 सं0  01/19 धारा  60 EX ACT पंजीकृत कराया गया ।जिसकी बिबेचना एस आई राजवीर सिंह के द्वारा की जा रही है*।





No comments