Breaking News

देसी करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती देखी जा रही है

HTN Live

नई दिल्ली, 31 जनवरी देसी करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती देखी जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 17 पैसे की बढ़त के साथ 70.95 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 70.92 पर बना हुआ था। उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद दुनिया की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी बढ़ गई जिससे डॉलर इंडेक्स तकरीबन तीन सप्ताह के निचले स्तर तक फिसल गया। डॉलर इंडेक्स यूरो, पौंड समेत दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक है। डॉलर इंडेक्स 94.98 पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान 94.93 तक फिसला। इससे पहले डॉलर इंडेक्स 11 जनवरी को 94.78 तक फिसला था। यूरो 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1.1501 डॉलर पर बना हुआ था। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर दबाव आ सकता है। उधर, बाजार की नजर आगामी बजट पर है।

No comments