Breaking News

*लोक मंगल दिवस*

HTN Live

आज दिनाँक 01/01/2019 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में  नव वर्ष पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कक्षों में जाकर नव वर्ष की बधाई दी। महापौर की सहृदयता,  सरलता एवं मिलनसार स्वभाव से सभी अभिभूत हो गये। महापौर ने बधाई देने के साथ ही नव वर्ष पर सभी को कर्तव्यबोध कराते हुए लखनऊ के सर्वांगीड़ विकास के लिए पूर्ण मन एवं लगन से कार्य करने को कहा। महापौर ने विशेष रूप से नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी की कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा की जमकर सराहना की।
*लोक मंगल दिवस*
जोन 1 एवं 2 में लोक मंगल दिवस का आयोजन किया गया। जोन एक के राजकुमार हॉल में लोक मंगल दिवस के पूर्व महापौर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकत्रित कर पुनः नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने व्यहार परिवर्तन एवं कर्मशीलता से जनता में विश्वास एवं जागरूकता लाने की बात कही।
महापौर ने कहा की आज सुखद संयोग है कि नूतन वर्ष का आरम्भ मंगलवार से हो रहा है। ये एक संकेत है कि सभी लोक मंगल की अवधारणा को समझें एवं नववर्ष में जनता की समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई समाधान करें।

जोन 1 में लोक मंगल दिवस में शिकायतकर्ता अब्दुल अज़ीज ने वार्ड यदुनाथ सान्याल स्थित सुतुरखाना, मक़बूलगंज के मकान संख्या 89/180 के संदर्भ में विभिन्न वर्षो में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद नामांतरण न होने की शिकायत की जिसका संज्ञान लेते हुये महापौर ने जोनल अधिकारी नरेंद्र वर्मा को समस्या का निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
भवन संख्या 102/48, शिवाजी मार्ग निवासी एस० पी० अग्रवाल ने उक्त मकान का वार्षिक मूल्यांकन नियमों के विरुद्ध मनमाने ढंग से करने की शिकायत की जिसको गंभीरता से लेते हुए महापौर ने जोनल अधिकारी को भवन का नियमतः निर्धारण कर उसको जमा करवाने का निर्देश दिया।

जोन 2 में 268/275, क-1, राम नगर, ऐशबाग निवासी मालती तिवारी ने विगत डेढ़ वर्षों से कार्यालय एवं पिछले लोक मंगल दिवस पर शिकायत करने के बावजूद उनके भवन कर का सही वार्षिक मूल्यांकन नहीं कराया जा रहा है। महापौर ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये जोनल अधिकारी बिन्नो रिज़वी को  उनके प्रपत्रों के आधार पर तुरंत कर निर्धारण करवाया एवम शिकायतकर्ता से कर जमा कराया। उन्होंने जोनल अधिकारी समेत कर निरीक्षक को चेतावनी देते हुए भविष्य में अपने काम में हीला-हवाली न करें, अन्यथा सख्त कार्यवाही के लिये तैयार रहें।

सेक्टर 10, मिनी एल०आई०जी०, राजाजीपुरम  निवासी ललाट प्रसाद अवस्थी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने सरकारी नालियों को ढककर पक्के चबूतरे बना लिये हैं जिसके कारण नाली की सफाई न होने के कारण कूड़ा जमा होने के साथ ही पानी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे जल भराव हो रहा है। महापौर ने अधिशासी अभियंता को मौके का निरीक्षण कर नियम विरुद्ध बने चबूतरे तोड़ने का आदेश दिया।

जोन 1 व 2 में कुल 46 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें गृहकर एवं नामांतरण की 18, अभियंत्रण की 17, जलकल की 7, उद्यान की 4, अतिक्रमण की 04, कैटल कैचिंग की 01 एवं 02 अन्य शिकायतें रजिस्ट्रीकृत हुई।
महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा, जोन 1 में जोनल अधिकारी नरेंद्र वर्मा एवं जोन 2 में जोनल अधिकारी बिन्नो रिज़वी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments