Breaking News

बाल अपराध की रोकथाम हेतु अभिभावकों/शिक्षकों हेतु सुझाव

HTN Live


◆ *पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में बाल अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान "आॅपरेशन बालहित" के तहत जनपद के  प्रत्येक थाने से उ0नि0,आरक्षी व महिला आरक्षी क्षेत्र के स्कूलों में जाकर शिक्षकों/अभिभावकों की गोष्ठी की जा रही है। गोष्ठी के दौरान बाल अपराध की रोकथाम हेतु निम्न सुझाव देते हुए जागरूक किया जा रहा है:-*

1. अभिभावक/शिक्षक द्वारा बच्चों के स्कूल बैग के सामान आदि को चेक किया जाए।
2. अभिभावक/शिक्षक द्वारा बच्चों के मोबाइल में व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, एसएमएस आदि को चेक किया जाए।
3. आकस्मिक रूप से बच्चों के कमरे को उनके अभिभावक चेक करें।
4.अभिभावक/शिक्षक बच्चों की कॉल चेक कर यह जानकारी करें कि बच्चे की किससे बात होती है।
5. बच्चों के मित्र व मिलने जुलने वाले लोगों के विषय में जानकारी रखें।
6.अभिभावक द्वारा बच्चों को उपहार में पाए हुए सामान को चेक किया जाए कि किसके द्वारा दिया गया क्यों दिया गया।
7. बच्चे के खर्चे यदि आकस्मिक रूप से बढे हो तो अभिभावक उस पर निगरानी रखते हुए आय के श्रोत को करें।
8. अभिभावक व शिक्षक बच्चे की दिनचर्या की समीक्षा करते रहे।
9. किस क्षेत्र में बच्चे की रुचि-अरूचि है इसकी जानकारी रखें।
10. अभिभावक/शिक्षक बच्चों के मानसिक विकास की जानकारी रखें।

No comments