Breaking News

*सेमरा चौकी इंचार्ज को मिली बड़ी सफलता, चार किलो से अधिक गांजे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भेजा जेल*

HTN Live
गोंण्डा,
नागेश्वर सिंह
प्राप्त विवरण के अनुसार नगर कोतवाली के अंतर्गत स्थित सेमरा चौकी प्रभारी गौरव सिंह कांस्टेबल हरेन्दर गौड़ व कांस्टेबल हरिशंकर यादव की चौकसी से दो अभियुक्तों के पास चार किलो से अधिक गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धारा  8/20 के तहत प्राथमिक दर्ज कर भेज दिया जेल।


 बताया जाता है कि कोतवाली नगर के अंतर्गत स्थित मोहल्ला बडगांव का निवासी राजकुमार उर्फ राजू श्रीवास्तव पुत्र पुत्तू लाल श्रीवास्तव व बडगांव का ही निवासी नरेंद्र तिवारी पुत्र बलभद्र तिवारी को मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर रोड पर स्थित मैदा मिल के आगे मुरावनपुरवा मोड़ के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। जिनके पास जामा तलाशी के दौरान 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर भेज दिया जेल।

No comments