Breaking News

भदोही में हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से ट्रक का खलासी घायल

HTN Live


भदोही
उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली अन्तर्गत भदोही-ज्ञानपुर मार्ग के हरियांव गांव के समीप एक ट्रक का ट्रक पर चढ़कर रस्सा टाइट करते समय हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया। जिससे खलासी घायल हो गया। उपचार हेतु उसे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के जंघई के कमसिनी गांव निवासी जमुना प्रसाद (45 वर्ष) एक ट्रक पर खलासी का काम करता है। आज मंगलवार को ट्रक विजय ट्रांसपोर्ट का माल लेकर मुम्बई से गोपीगंज जा रहा था। हरियांव गांव के समीप ट्रक खड़ा कर वह ढीले रस्से को टाईट करने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ा था। तभी वह हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया। तथा ट्रक से खलासी नीचे गिर गया। हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

No comments