Breaking News

86 "स्वच्छता सैनिकों" को स्वच्छ्ता किट देकर सम्मानित किया गया लखनऊ महापौर ने

HTN Live


आज दिनाँक 14/01/2019 को विरामखण्ड, गोमतीनगर में राम भवन स्थित पार्क में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा - 2018 में वार्ड राजीवगांधी प्रथम को उत्तर प्रदेश में तृतीय एवं लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 86 "स्वच्छता सैनिकों" को स्वच्छ्ता किट देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ की माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने की। कार्यक्रम के आयोजक स्थानीय पार्षद अरुण कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन 'गोपाल जी', विशिष्ठ अथिति युवा भाजपा नेता नीरज सिंह एवं स्वच्छ् वातावरण प्रोत्साहन समिति के संयोजक सुनील मिश्रा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महापौर समेत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

माननीय मंत्री आशुतोष टंडन ने सफाई कर्मचारियों को 'स्वच्छता सैनिक' की संज्ञा देने के लिए स्थानीय पार्षद अरुण कुमार तिवारी की प्रशंसा की।

महापौर ने अपने उदबोधन में कहा कि   लखनऊवासियों में सफाई व्यवस्था के संबंध में लोगों में पहले की अपेक्षा अधिक जागरूकता आयी है, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उनके व्यवहार में परिवर्तन भी आया है। उन्होंने कहा कि अभी इस क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की आवयकता है जिससे लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण एवं स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर लाने का संकल्प पूरा किया जा सके। महापौर ने उपस्थित जान समूह से स्वच्छता एप डाउनलोड करने की भी अपील की।


पार्षद अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी स्वच्छ्ता सैनिकों को स्वच्छ्ता अस्त्र किट प्रदान की गई जिसमें सभी को ट्रेक-सूट, टिफ़िन, जूता-मोजा, इनर एवं टोपी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर डोर टू डोर कलेक्शन में लगे 35 एवं सीवर सफाई में लगे 9 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव समेत जोन चार के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे।

*महापौर ने राजीवगांधी प्रथम वार्ड कॉम्पैक्टर का तोहफा*

महापौर के प्रयास से वार्ड स्वच्छ्ता प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश में तृतीय एवं जिले में प्रथम स्थान लाने वाले वार्ड राजीव गांधी प्रथम को कूड़े का जल्द एवं सुगम निस्तारण के लिये कॉम्पैक्टर का तोहफा दिया गया। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं युवा भाजपा नेता नीरज सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कॉम्पैक्टर का लोकार्पण किया। महापौर ने कहा कि जल्द ही प्रत्येक वार्ड में एक कॉम्पैक्टर की व्यवस्था करने की योजना को अमल में लाया जाएगा जिससे डम्पिंग ग्राउंड को खत्म कर कूड़े को सीधा कॉम्पैक्ट कर शिवरी प्लांट पहुँचाया जा सके। मौके पर पार्षद अरुण कुमार तिवारी, जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments