Breaking News

यूपी 100 डायल पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आधा दर्जन दबंगो का आतंक, बाइक मिस्त्री को मारपीट कर किया घायल

HTN Live

भदोही 31 जनवरी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। कोतवाली से महज कुछ की मीटर की दूरी पर पोस्ट ऑफिस के समीप आधा दर्जन पहुंचे दबंगो ने एक बाइक मिस्त्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित बाइक मिस्त्री ने इसकी सूचना यूपी 100 डायल पुलिस को दी। मौके पर यूपी 100 डायल पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बावजूद भी लबे सड़क तांडव मचा रहे दबंगो ने जमकर हाथापाई और गाली-गलौज की। लबे सड़क आधा दर्जन दबंगो के तांडव से सड़क पर अफरा-तफरी फैल गई। और यूपी 100 डायल पुलिस कर्मी हाथ बांधे खड़ी रही। इन दबंगो के आगे यूपी 100 डायल पुलिस भी असहाय सी नजर आयी। बीच बचाव करने पहुंचे लोगो को भी दबंगो ने मारपीट कर फरार हो गये। पीड़ित बाइक मिस्त्री ने भदोही कोतवाली को तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के तकिया कल्लन शाह निवासी मो. यहिया मिस्त्री नामक व्यक्ति की भदोही पोस्ट ऑफिस के समीप मोटरसाइकिल वर्कशाॅप है। पीड़ित बाइक मिस्त्री द्वारा कोतवाली पुलिस को दिये गए तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने वर्कशाॅप पर बैठा था। तभी आधा दर्जन लोग पहुंचे और उसे गाली-गलौज देने लगे। कारण पूछने व विरोध करने पर सभी ने उसे लातघूंसो से पिटाई कर दी, जिससे उसे चोटे आयी है।

No comments