Breaking News

*कई लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा, शातिर गैंग के अपराधियों का हुआ भण्डाफोड़*

HTN Live

* दि0- 30.12.2018*
*साहसिक मुठभेड़ में शातिर लुटेरे गिरफ्तार*
*अवैध शस्त्र व लूट के रुपये तथा मोटरसाईकिल बरामद*

*दिनांक 26.12.2018 को गैस एजेन्सी टक्करगंज के सेल्समैन से हुई लूट के आरापी गिरफ्तार, दिनांक 27.12.2018 को मुख्य आरक्षी की हत्या के आरोपी चिन्हित*
     
       बीती रात दिनांक 29.12.2018 को जनपद के थाना को0नगर पुलिस, स्वाट टीम प्रतापगढ़ व सर्विलांस टीम को समय करीब 22ः00 बजे पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-*   
01. बाबू खां उर्फ इमदाद कुरैशी पुत्र रईश खान नि0 अचलपुर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. समशुल उर्फ शम्स पठान पुत्र मोबीन नि0 अचलपुर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
03. गोविन्द उर्फ गोविन्दा उर्फ बृजेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 अजीत नगर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
*बरामदगीः-*
01. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।
02. 01 अदद तमंचा 12 बोर ।
03. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
04. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
05. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
06. 01 अदद मोटरसाईकिल अपाची ।
07. लूट के 07 हजार रुपये ।                                                                                                                                        08.     01 अदद आधार कार्ड।

*गिरफ्तारी का समय व स्थानः*-रामलीला ग्राउन्ड भैरोपुर थाना को0नगर प्रतापगढ़।समय 22ः15 बजे/29.12.2018
      जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 29.12.2018 की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक को0नगर मय हमराह अपने थानाक्षेत्र में देखभाल क्षेत्र/रात्रि गस्त में जेल तिराहे पर मौजूद थे कि जनपद स्वाट टीम प्रभारी सियाराम वर्मा व प्रभारी सर्विलांस जेल तिराहे पर आकर जेल कर्मी मुख्य आरक्षी हरिनारायण त्रिवेदी के हत्या के अपराधियों के विषय में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिरखास ने बताया कि समसुल, बाबू, व गोविन्दा बदमाश किस्म के है ये हसनमुल्ला गैंग से सम्बन्ध रखते है इनके पास अवैध असलहे है किसी घटना को अन्जाम देने कुछ देर में रामलीला मैदान की ओर आने वाले है इस सूचना पर विश्वास करके उक्त पुलिस टीम रामलीला ग्राउन्ड भैरोपुर में गाड़ावन्दी किये कुछ देर में एक मोटरसाईकिल रेलवे पुल के नीचे से आती दिखाई दी मुखबिर के इशारे पर टार्च की रोशनी में रोकने का इशारा किये तो मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे बदमाश ने ललकारते हुए कहा कि पुलिस वाले है, मारो सालों को तो बीच में बैठे बदमाश ने उक्त पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया किसी तरह उक्त पुलिस टीम ने अपने आपको बचाते हुए बदमाशोें को घेर लिए तब बदमाश मोटरसाईकिल से पीछे मुड़कर भागने लगे जिन्हे आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी ली गयी तो अवैध शस्त्र व लूट की धनराशि बरामद की गयी।

*पूछतांछ का विवरण-ः*
गिरफ्तार अभियुक्त बाबू खां ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह बरामद मोटरसाईकिल दिनांक 10.11.2018 को सेण्ट जेवियर्स स्कूल के पास से समशुल व जिशान ने मिलकर लूटा था।
इसी मोटरसाईकिल से दिनांक 26.12.2018 को गैस एजेन्सी बाबागंज के सेल्समैन से बैग छीना था जिसमें पैसा व गैस रसीद भी थी जिसमें रेकी कासिद पुत्र नब्बन खां नि0 आजाद नगर थाना को0नगर ने पूर्व से किया था।
15.12.2018 को समशुल व हसनउल्ला के साथ सचैली थाना रानीगंज में एक दुकानदार को पैसा देने से इन्कार करने पर गोली मार दिये थे, गोली हसनउल्ला ने चलायी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त शमशुल ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि वह और हसनउल्ला पुत्र रईश नि0 आजाद नगर थाना को0नगर व मेहंदी पुत्र नौसाद नि0 दहिलामउ थाना को0नगर ने इसी मोटरसाईकिल से 11.12.2018 को भगवाचुंगी के आगे आयल की दुकान पर एक व्यक्ति को बैग छीनते समय विरोध करने पर हसनउल्ला ने गोली चलायी थी और बैग छीनकर भाग आये थे।
अभियुक्त शमशुल ने बताया कि दिनांक 27.12.2018 को रेलवे फाटक के पास जो जेल के सिपाही की हत्या हुई थी उस दिन अचलपुर मैदान में करीब 4.30 बजे हसनउल्ला एक लड़के (जो गाड़ी चला रहा था और गले में रुमाल लटकाये था,) के साथ मुझसे मिला था जो काली रंग की पल्सर गाड़ी लिए था हड़बड़ाहट में बोला कि एक बड़ा काम करके आये है बाहर भागना है ।उसी के तैयारी में थे कि कल शाम को भुलियापुर में इन लोगो के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। जेल कर्मी की हत्या की फुटेज जो पेपर में व व्हाट्स्एप पर दिखा है वह पीछे बैठा व्यक्ति हसनमुल्ला उर्फ हसनउल्ला ही लग रहा है। मैने अपने साथियों से भी फुटेज दिखवाया था उन लोगो ने भी यही बात कही थी।

*अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किये गये अभियोगः-*
उक्त सम्बन्ध में थाना को0नगर पर उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0- 1246/18 धारा 307 भादवि,  मु0अ0सं0- 1247/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, मु0अ0सं0- 1248/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, मु0अ0सं0- 1249/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0- 1242/18 धारा 394,411 भादवि,  का अभियोग पंजीकृत किया गया है।


*गिरफ्तारी व बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीमः-*
प्रभारी निरीक्षक को0नगर रवीन्द्र श्रीवास्तव, उ0नि0 विवेक कुमार मिश्र व उ0नि0 शनि कुमार मय हमराह थाना को0नगर।
स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 सियाराम वर्मा मय हमराह।
सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 सुनील यादव मय टीम।

प्रकाश में आया अभियुक्त हसनउल्ला नि0 आजाद नगर को0नगर जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास
क्रम संख्या थाना मु0अ0सं0 धारा
01 कोतवाली नगर 94/18 302 भादवि
02 थाना रानीगंज 512/18 307,394 भादवि
03 कोतवाली नगर 1245/18 147,148,149,307,332,353 भादवि
04 कोतवाली नगर 1201/18 307,394,411 भादवि
05 कोतवाली नगर 1241/18 302 भादवि

गिरफ्तार अभियुक्त समशुल उर्फ शम्स पठान नि0 अचलपुर को0नगर जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास
क्रम संख्या थाना मु0अ0सं0 धारा
01 कोतवाली नगर 1201/18 307,394 भादवि
02 कोतवाली नगर 1076/18 394,411,419,420,467,468,471,34 भादवि  ।।

No comments