रामजीलाल-सरदारपटेल वार्ड में क्षेत्रीय निवासियों की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त
आज दिनाँक 02/12/2018 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने रामजीलाल-सरदारपटेल वार्ड में क्षेत्रीय निवासियों की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु समरविहार कॉलोनी स्थित सदभावना पार्क में डीप ट्यूबवेल का उद्घाटन पूजा अर्चना के पश्चात नारियल फोड़कर किया। स्थानीय पार्षद गिरीश मिश्रा ने बताया कि इस डीप ट्यूबवेल से समरविहार कॉलोनी, बहादुर खेड़ा, ब्रह्मनगर, श्यामनगर आदि मोहल्लों की करीब 20000 (बीस हज़ार) आबादी को पेयजल की कमी से निजात मिल सकेगी। उन्होंने ट्यूबवेल को जल्द लगवाने के लिए महापौर को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा शहर की जनता के हितों को ध्यान में रखकर कराये जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर महापौर संग स्थानीय पार्षद गिरीश मिश्रा, समर विहार कॉलोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा, जलकल के अधिशासी डी. एन. यादव समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
No comments