Breaking News

*डीएम व सीडीओ ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर देखी हकीकत*

HTN Live

गोंडा सूचना विभाग*

    (29 दिसम्बर 2018)



*उच्च प्राथमिक से थालियां गायब करने वाले प्रधानाध्यापक को डीएम ने दी दो दिन की मोहलत, थालियां न लाने पर निलम्बन के साथ दर्ज होगी एफआईआर*

*एकाउन्टेटन्ट को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, बनगाई के प्रधानाध्यापक की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने तथा नीर निर्मल परियोजना के दो कर्मियों का रोका वेतन*

*गन्ना क्रय केन्द्र पर डीएम ने पकड़ी घटतौली, जवाब तलब*

गोंडा।
शनिवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव व सीडीओ अशोक कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारियां कीं। 03 गन्ना क्रय केन्द्र, 04 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ब्लाक संसाधन केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय रूपईडीह, सीएचसी रूपईडीह, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, विद्युतीकरण, तथा पाइप्ड पेयजल परियोजना के तहत विकासखण्ड रूपईडीह अन्तर्गत संचालित लोनावा दरगाह ग्राम पंचायत में पहुंचकर हकीकत देखी।
 डीएम ने सबसे पहले मुण्डेरवा कला गन्ना क्रय केन्द्र पर छापा मारा और तौल की जांच की तो पता चला  कि प्रति तौल पांच किलो की घटतौली की जा रही है। इसी प्रकार गनवरिया क्रय केन्द्र पर भी घटतौली पकड़ी गई। जबकि गोकरन शिवाला क्रय केन्द्र पर तौल सही पाई गई। डीएम ने डीसीओ तथा बलरामपुर चीनी मिल के जीएम से जवाब तलब किया है। इसके बाद डीएम े प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर द्वितीय पर पहुंचे तो वहां पर प्राथमिक विद्यालय में  कुल पंजीकरण 119 के सापेक्ष मत्र 43 बच्चे मिले। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में 39 के सापेक्ष 25 बच्चे ही उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान बच्चों की थालियां गायब मिलीं तथा प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे परन्तु उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत बच्चे मध्यान्ह भोजन करते हुए मिले। डीएम ने प्रधानाध्यापक मनीराम को कड़ी फटकार लगाते हुए गायब हुई सारी थालियां दो दिन के भीतर खरीद कर न लाने पर सरकारी सम्पत्ति की चेारी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की चेतावनी दी है। वहंा से निकलकर डीएम व सीडीओ ने 15 दिन पहले निर्मित बहराइच रोड- छतौनी सम्पर्क का निरीक्षण किया तो पता चला जिला पंचायत द्वारा 90 लाख रूपए की लागत से 900 मीटर रोड का निर्माण कराया गया जिसकी क्वालिटी बेहद घटिया है। डीएम ने एएमए से जवाब तलब किया है। इसके बाद डीएम व सीडीओ सीधे रूपईडीह ब्लाक कार्यालय पहुंचे। वहां पर डीएम ने जीपीएफ पास बुक, सर्विस बुक, एनआरलएम की स्थिति चेक तो कोई भी अभिलेख विगत दो वर्षों से दुरूस्त नहीं किा गया था। डीएम ने लेखाकार ओम प्रकाश को तत्काल प्रभाव से विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश डीडीओ को दिए हैं। वहीं वित्तीय स्थ्तिि के निरीक्षण में ब्लाक पर एक करोड़ चैसठ लाख रूपए से अधिक की धनराशि डम्प होने की बात सामने आई। डीएम ने बीडीओ रूपईडीह से जवाब तलब किया है। इसके बाद डीएम डीएम ने सीएचसी व बाल विका परियोजना अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। सीएचसी पर स्थिति संतोषजनक मिली जबकि सीडीओ कार्यालय में गन्दगी मिलने पर डीएम ने फटकार लगाई। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहंुचने पर डीएम को 11 स्टाफ के सापेक्ष 8 स्टाफ नदारद मिले। यह भी बात संज्ञान में आई कि बच्चियां रात में अपने घर चलीं जाती हैं। डीण्म ने पूरे मामले र बीएसए से रिपोर्ट तलब की है और अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब कर बर्खास्तगी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उच्च विद्यालय बनगांई में पंजीकरण 69 के सापेक्ष 22 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। डीएम ने प्रधानाध्यापक की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय बनगाई में 177 के सापेक्ष 84 बच्चे माॅैजूद मिले। विद्यालय में बच्चों के ड्रेस की क्वालिटी खराब पाई गई। बीआरसी रूपईडीह पर एक बन्द पड़े कमरे को डीएम ने खुलवाकर देखा तो पता चला कि कमरे में पांच हजार रूपए व पुस्तके भारी मात्रा में डम्प पड़ हुए हैं। डीएम न प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए बीएसए से जांच रिपोर्ट मांगी हैं। इसके बाद डीएम ने कुठार गांव में सौभाग्य योजना से चल रहे विद्युतीकरण की स्थिति देखी। पाइप्ड पेयजल परियोजना के निरीक्षण के लिए लोनावा दरगाह पहंुचे। वहां पर डीएम ने ग्रामीणों से पानी सप्लाई की हकीकत पूछी तो ज्ञात हुआ कि गांव में एक माह से पानी आपूर्ति नहीं हुई है। कारण पूछने पर बताया गया कि ग्राम पंचायत में 14 मजरों के सापेक्ष 728 कनेक्षन है परन्तु पलिया निर्माण की वजह से पाइप टूटी हुई है इसलिए पानी आपूर्ति नही हो पा रही हैं। मजरावार कनेक्शन की सूची व आपूर्ति बाधित होने पर नाराज डीएम ने नीर निर्मल परियोजना रूपईडीह के एकाउन्टेन्ट नसीरूद्दीन शेख व कन्सल्टेन्ट सुधीर द्विवेदी का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश डीडीओ को दिए हैं।

जे पी दिवेदी
 उप संपादकHTN  लाइव न्यूज़

No comments