Breaking News

दुष्कर्म के प्रयास की पुलिस में शिकायत की तो दबंगों ने केरोसिन डाल जिंदा जलाया*



सीतापुर के तंबौर थाना इलाके में दबंगों ने एक विवाहिता पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। आग की लपटों से घिरी महिला को देख हर कोई भौंचक्का रह गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाई। बुरी तरह झुलसी महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


दुष्कर्म करने के प्रयास की शिकायत पुलिस से करने पर दबंगों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। दिन-दहाड़े अंजाम दी गई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत व्याप्त है। सीओ बिसवां ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थानाक्षेत्र के कुम्हारपुरवा मजरा ककरहा में रहने वाली संगीता देवी (20) पुत्री जोद्धी शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के बाहर खेतों की ओर शौच के लिए गई थी। गांव के ही सगे भाई रामू व राजेश ने उसे दबोच लिया और उसके ऊपर केरोसिन उडेलकर आग लगाकर भाग गए।...

No comments