Breaking News

एक कहावत है कि भ्रष्टाचार ऊपर से पनपता है और बड़े शासन प्रशासन के लोग इस पर इंवॉल्व होते हैं।

                                HTN Live

लखनऊ
*अगर ऊपर बैठा अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार है तो नीचे अपने आप व्यवस्था सुचारू रूप से काम करने लगती है इसका ताजा उदाहरण है लखनऊ के कप्तान कलानिधि नैथानी।*

अगर ऊपर बैठा अधिकारी सख्त है तो नीचे वाली चैन की कड़ियां अपने आप अपना काम सुचारू रूप से करने लगती है।

लखनऊ पुलिस के पैरों पर लग चुका जंग धीरे-धीरे साफ होने लगा है।

एसएसपी लखनऊ की  सख्त तेवरों और काम करने की अद्भुत कार्य प्रणाली से लखनऊ पुलिस के ऊपर जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है।

*क्षेत्राधिकारी एसपी जहां बड़ी घटनाओं पर हीअपने ऑफिस से निकलते थे वह आज लखनऊ की सड़कों पर दिख रहे हैं यही तो है रामराज्य।*

पैदल गश्त, ट्रैफिक व्यवस्था थाने पर आए फरियादियों की सुनवाई धीरे-धीरे लखनऊ पुलिस की कार्यप्रणाली बदलने लगी है और मित्र पुलिस की खुशबू लखनऊ में फैलने लगी है यह सब हो रहा है लखनऊ के कप्तान कलानिधि नैथानी की अद्भुत कार्य प्रणाली और सख्त तेवरों से।

चौराहों पर वसूली बंद हुई है वहीं हर घटना को लखनऊ के थाने पर बैठे थानेदार गंभीरता से ले रहे हैं क्षेत्राधिकारी, एसपी रोड पर उतर कर पैदल गश्त कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए लखनऊ पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।


*इतना सब होने के बाद भी कुछ थानेदार अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरत रहे*।

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की सख्त तेवर पुलिस वालों पर लापरवाही बरतने के लिए हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है।

*खाली लापरवाह पुलिस वालों पर ही कार्यवाही नहीं हो रही है एसएसपी कलानिधि नैथानी ने  सख्त संदेश देकर वर्दी पर हाथ डालने वालों को भी आगाह किया है इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस वाले से अभद्रता करने वाले एक व्यक्ति को जेल भेज कर सख्त संदेश दिया है कि बात बात पर वर्दी पर हाथ डालने वालों सतर्क हो जाओ नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।*

No comments