Breaking News

नावेद हुसैन की शतकीय पारी से स्पोट्र्स हरियाणा खिताबी दौर में

HTN Live

लखनऊ। फाजिलनगर के पावानगर महावीर इंटर कालेज के राज मालतीे स्टेडियम पर चल रहे चौदहवें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मलिक स्पोट्र्स हरियाणा ने एनई रेलवे गोरखपुर को 72 रनों से हराकर फाइनल में स्थान बना लिया। हरियाणा के खिलाड़ी नावेद हुसैन की आतिशी पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । 
शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा के कप्तान अजय दहिया ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए हरियाणा की टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में चार गेंद शेष रहते सभी विकेट गवांकर 270 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें नावेद हुसैन 48 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकौ व आठ छक्कों के मदद से 89 रन, मेहुल सिंह ने 27 गेंदों पर एक चौका व पांच छक्कों के मदद से 40 रन, जितेश गंगवार चार चौकौ व दो छक्कों के मदद से 31 रन, परविंदर सिंह ने 27 रन तथा अभिषेक पाठक व शरद कुमार ने 18-18 रन के योगदान दिया। गोरखपुर से गेदबाजी करते हुए निशांत राय ने 3.2 ओवर डालकर 34 रन देकर तीन विकेट, राकेश कनौजिया व अमित सिंह ने दो- दो विकेट जबकि आशीष चोपड़ा व शौरभ कश्यप ने ंंएक- एक विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनई रेलवे की टीम बत्तीसवें ओवर के दूसरी गेंद पर सभी विकेट गवांकर कर 198 रन ही बना सकी। गोरखपुर की टीम जहां पैंतीस रन पर तीन विकेट गवां दिया वही सौ रन पूरे होने से पूर्व ही उसके छह बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे। गोरखपुर के तरफ  से खेलते हुए ओपनर बल्लेबाज आशीष यादव ने 57 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकौं व तीन छक्कों के मदद से 61रन, प्रवीण यादव चार चौकों व दो छक्कों के मदद से 45 रन, कप्तान अमित सिंह ने पांच चौकौ व दो छक्कों के मदद से नाबाद 44 रन तथा आशीष चोपड़ा ने 14 रन का योगदान दिया। हरियाणा के तरफ  से गेदबाजी करते हुए अंकुश नागर, नावेद हुसैन, शरद कुमार, मेहुल सिंह व रवि पुनिया ने दो -दो विकेट झटके। । 89 रनों के तूफानी पारी खेलने व दो विकेट लेने वाले हरियाणा के खिलाड़ी नावेद हुसैन को मैन ऑफ  द मैच के रूप में पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गंगासिंह कुशवाहा व विशिष्ठ अतिथि डॉ अजय शाही ने संयुक्त रूप से प्रदान की।  

No comments