सराहनीय कार्य जनपद खीर पुलिस ने किया
HTN LEVI
पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वारंटी व वांछित इनामी बदमाशों के अभियान में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15-15 हजार के इनामिया बदमाश ओमकार अवस्थी व सोनू को 15 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस और 12 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं।
पुलिस टीम में मृत्युंजय पाण्डेय, रवी पाठक, विशम्भर दयाल,नीरज चतुर्वेदी,जय प्रकाश यादव शामिल थे।
*15-15 हजार के दो ईनामी अभियुक्तगण को थाना निघासन पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
◆ *अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाॅक 17.12.2018 को थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 717/18 धारा 2/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे 15-15 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण:-*
1. *सोनू पुत्र खिलाडी*
2. *बहादुर पुत्र छेदा*
*नि0गण ग्राम दीदारूटाडा थाना निघासन जनपद खीरी*
*को नाजायज असलहों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद अवैध शस्त्र तंमचा व कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 723/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 724/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निघासन पर पंजीकृत किये गये है।*
*बरामदगी*
1. *01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस*
2. *01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस*
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
*जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही के दौरान 120 लीटर अवैध शराब बरामद कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:-*
1. *थाना कोतवाली सदर*:- 40 ली० अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
2. *थाना धौरहरा*:- 60 ली० अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
3. *थाना पलिया*:- 10 ली० अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
4. *थाना फूलबेहड़*:- 10 ली० अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वारंटी व वांछित इनामी बदमाशों के अभियान में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15-15 हजार के इनामिया बदमाश ओमकार अवस्थी व सोनू को 15 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस और 12 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं।
पुलिस टीम में मृत्युंजय पाण्डेय, रवी पाठक, विशम्भर दयाल,नीरज चतुर्वेदी,जय प्रकाश यादव शामिल थे।
*15-15 हजार के दो ईनामी अभियुक्तगण को थाना निघासन पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
◆ *अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाॅक 17.12.2018 को थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 717/18 धारा 2/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे 15-15 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण:-*
1. *सोनू पुत्र खिलाडी*
2. *बहादुर पुत्र छेदा*
*नि0गण ग्राम दीदारूटाडा थाना निघासन जनपद खीरी*
*को नाजायज असलहों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद अवैध शस्त्र तंमचा व कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 723/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 724/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निघासन पर पंजीकृत किये गये है।*
*बरामदगी*
1. *01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस*
2. *01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस*
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
*जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही के दौरान 120 लीटर अवैध शराब बरामद कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:-*
1. *थाना कोतवाली सदर*:- 40 ली० अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
2. *थाना धौरहरा*:- 60 ली० अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
3. *थाना पलिया*:- 10 ली० अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
4. *थाना फूलबेहड़*:- 10 ली० अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
No comments