ओला चालक ने 8 वर्षीय बच्चे को रौंदा
लखनऊ।
वृंदावन योजना सेक्टर 18 मे बने ग्रीन गैस लिमिटेड मे गैस भराने आये ओला चालक ने 8 वर्षीय बच्चे को रौंदा।
स्थानीयों ने बच्चे को कराया अस्पताल में भर्ती।
डॉक्टरों ने बच्चे को किया मिर्त घोषित।
मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा।
ओला चालक भागने में हुआ कामयाब।
परिजनों कि तहरीर के बाद पुलिस करेगी ओला चालक की तलाश।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र का मामला।
दुबे बलिया
No comments