जोन-6 में बड़े बकायेदारों के खिलाफ चला अभियान
HTN Live
बरौरा हुसैनबाड़ी में दो भवन किए सील, 5 लाख 90 हजार गृहकर वसूला
बरौरा हुसैनबाड़ी में दो भवन किए सील, 5 लाख 90 हजार गृहकर वसूला
लखनऊ। नगर निगम के जोन-6 में शनिवार को गृहकर के बड़े बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हुसैनबाड़ी में दो भवन को सील किया गया, जबकि अन्य बकायदारों से 5 लाख 90 हजार की गृहकर वसूली की।
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार बड़े बकायेदारो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जोन- 6 में इससे पूर्व भी कई बार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा चुकी है। जोन-6 में में जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव व राजेन्द्र पाल व राजस्व निरीक्षक के सहयोग से अभियान चला कर दो भवन सील किये। जोन-6 के हुसैनबाड़ी में रहने वाले विरेन्द्र कुमार को नगर निगम ने कई बार गृहकर जमा कराने का नोटिस दिया। ऐसे में 3,29,905 का गृहकर न जमा होने के कारण शनिवार को कार्रवाई के तहत उनका भवन सील कर दिया। इसी क्रम में हुसैनबाड़ी के एक अन्य बड़े बकायदार मोहम्मद शोएब पर भी कार्रवाई करते हुए भवन का सील कर दिया। नगर निगम के अनुसार मोहम्मद शोएब पर 1,98000 का भुगतान बकाया है। नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए चरनजीत सिंह से 5,लाख और अन्य बकायदारों से 90 हजार रुपये गृहकर के रूप में वसूले
No comments