Breaking News

मेरा जुनून मेरा जिगर है मेरा हौसला !! तिनका हूं मगर आंधियों से लड़ रहा हूं मैं!!


मेरा जुनून मेरा जिगर है मेरा हौसला !!
तिनका हूं मगर आंधियों से लड़ रहा हूं
मैं!!
 समाजसेवी  जे पी द्विवेदी दुखी 


मुख्य मंत्री आदित्य योगी नाथ से मिलने के बाद भी कोई  काम  फैजुल्लागंज चतुर्थ में  नहीं हो रहा है जबकि योगी जी ने अधिकारीयो को लिखित आदेश किया था  पर आधिकारियो के कान पर जू भी नहीं  रेग रहा है।
न ही बिधायक व पार्षद जनता की सुध ले रहे हैं
जबकि नगर निगम व स्वास्थ विभाग  के अधिकारी की परिक्रमा करने के बाद व पत्र  लिखने के बाद कोई  सुनवाई न होता देख समाजसेवी  जे पी द्विवेदी दुखी है ।
जबकि शासन की नजर में गायत्री नगर ,नौबस्ता व प्रितीनगर, 
मलिन बस्तियों में गीनती है 
इस क्षेत्र का पुरा विवरण मुख्यमंत्री  को रोड, नाली का  नक्शा, प्रकाश बिन्दुओं का स्थान तथा पानी की  एक 
टंकी बनने की गुहार  11अपैल 20117 को जनता दरबार में 
दिया था  पर आज तक कोई  काम नही हुआ मुख्य मंत्री के पोर्टल पर ऑनलाइन भी  मुख्य मंत्री के कार्यालय से किया गया था और आख्या भी लगे एक साल हो चुका है पर कोई काम  नहीं  हुआ
और नगर आयुक्त को पत्र लिखने के बाद भी स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समित के  अध्यक्ष होने के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है


[11/21, 7:07 PM] J P Divedi: सेवा में
  माननीय नगर आयुक्त महोदय
 लखनऊ उत्तर प्रदेश
 महोदय
 सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र में ना तो साफ सफाई होती है ना ही कभी फागिंग मशीन आती है ना ही कभी एंटी लारवा आता है खासकर कुछ गलियों में आती है और जहां पर होना चाहिए वहां पर नहीं आती है कृपया आपसे निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में साफ सफाई एंटी लारवा और फागिंग  करवाने की कृपा करें हमारे क्षेत्र में  नाम मात्र की कुछ गलियों में आती हैजहां पर हो सकता है  वहां पर कभी नहीं आई है  महोदय आपसे निवेदन है  प्रार्थना है कृपया इस पर संज्ञान लिया जाए  और कृपया इस पर संज्ञान लेकर कार्य कराया जाए  आपका आभारी रहूंगा गायत्री नगर प्रीती नगर  नौबस्ता कॉलोनी फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड75 नगर निगम लखनऊ

 जेपी दिवेदी
 समाज सेवक पूर्व पार्षद प्रत्याशी वातावरण स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड
 हमराह एक्स कैडेट  एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक
9628796349

दिनांक20-11-2018
[11/21, 7:07 PM] J P Divedi: दुनिया की निगाहों में गड़ रहा हूं मैं !!
लेकर खुदा का नाम मगर बढ़ रहा हूं मैं !




No comments