वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ ने किया प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव एवं दो उप निरीक्षकों को किया लाइन हाज़िर।
लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी लगातार लखनऊ पुलिस की छवि सुधरने में लगे हुए है लेकिन मातहत है की सुधरने के बजाये बनी हुई साख को गिराने में कोई कसर बाकी नहीं ऱख रहे है जिसका जीता जागता सबूत श्री मान जी का एक्शन मूड में होना है अभी कुछ दिनों पूर्व प्रभारी अलीगंज फिर उपनिरीक्षक अमित तिवारी को लाइन हाज़िर करने के बाद आजएक बार फिर से गाज़ गिरी है प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव प्रदीप कुमार सिंह, राम राम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दलवीर सिंह एव रामलीला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आफताब आलम पर ।बताते चले एक गोपनीय जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तीनो को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
प्रकरण की गोपनीय जांच एस०पी० विधानसभा श्री राहुल मिठास के द्वारा की गई। आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि दिनांक 2.11.2018 को कुछ चांदी व कैश धनराशि लेकर आगरा चार पहिया वाहन से जा रहे थे । दिनांक 2/3.11.2018 की रात्रि लगभग 1:30 बजे थाना मड़ियांव क्षेत्र गोल चौक के पास स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो वहां पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त वाहन को रोका गया और उस कार में रखा चांदी का सामान एवं नगद रुपए को देखा तो यह कहते हुए की चांदी का सामान और रुपए चोरी का है उन लोगों को चौकी पर ले गए तथा वहां पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें डरा धमकाकर भारी धनराशि लेकर उन्हें छोड़ा गया। अगले दिन दिवाली आदि त्यौहार होने के कारण उक्त घटना की तत्काल सूचना यहां आकर नहीं दे पाए थे। उक्त प्रकरण की जांच के दौरान थाना मड़ियांव पर तैनात निरीक्षक, उप निरीक्षक की फोटो प्राप्त कर आवेदक को दिखाई गई थी कि थाना के आसपास के क्षेत्रों के कुछ पुलिसकर्मियों की फोटो हैं यदि आप पहचान सके तो बताइए जिस पर आवेदक द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ,उप निरीक्षक दलबीर सिंह एवं उप निरीक्षक आफताब आलम को पहचान कर बताया कि इन्हीं के द्वारा उक्त घटना करित की गई।
प्रथम दृष्टया उपरोक्त निरीक्षक व उपनिरीक्षकगण को जांच में दोषी पाया गया है।
इसके अतिरिक्त आज दिनांक 29.11.2018 को मड़ियांव थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर चैन स्नैचिग की घटनाओं पर भी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
इन सब के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ महोदय द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव प्रदीप कुमार,उप निरीक्षक दलबीर सिंह एवं उप निरीक्षक आफताब आलम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है एवं प्रकरण की विभागीय जांच हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को आदेश दिए गए है। इस तरह की कार्यवाही होने के बाद भी मातहत सुधरेंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
No comments