Breaking News

वाहन चोर और एक मैकेनिक गिरफ्तार चोरी की दो बाइक, तमंचा व इंजन बरामदअ


लखनऊ, 22 नवम्बर। 
मोहनलालगंज पुलिस ने एक वाहन चोर और बाइक मैकेनिक को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की दो बाइक, एक इंजन और तमंचा बरामद किया है। मौके से पकड़े गये वाहन चोर का एक साथी फरार हो गया। 
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर गऊदीन शुक्ला ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिसेण्डी के पास एक बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक सवार एक युवक तो फरार हो गया, जबकि बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा मिला। पुलिस ने जब उससे बाइक के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सका। शक होने पर पूछताछ में युवक ने बताया कि उक्त बाइक चोरी की है। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मोहनलालगंज निवासी भालचंद्र बताया। उसने बताया कि उसका एक साथी बाइक मैकेनिक मोहनलालगंज सिसेण्डी निवासी रामसुमेर चोरी की बाइक बेचने का काम करता है। इस पर पुलिस टीम भालचंद्र को लेकर रामसुमेर के घर पहुंची तो वह सो रहा था। पुलिस को उसके घर के बाहर से चोरी की एक बाइक और दुकान के अंदर से चोरी की बाइक का एक इंजन मिला। 

No comments