Breaking News

लक्ष्य निर्धारित कर बढ़ें आगे :---डा0 नीरज बोरा


लखनऊ, 30 नवम्बर। लक्ष्य ही एक ऐसा रास्ता है जिसके माध्यम से हम सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। इसलिए हमें लक्ष्य को निर्धारित करके ही आगे बढ़ना चाहिए। उक्त बातें भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत डूडा द्वारा संस्थान बोरा पाॅलीक्लीनिक लिमिटेड में संचालित कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क यूनीफार्म वितरण समारोह में कहीं। सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई सभागार निकट सेवा अस्पताल में आयोजित यूनीफार्म वितरण समारोह में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं सिलाई-कढाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस वितरित की गयी। 


डा. बोरा ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके ही हम वांछित मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसलिए प्रशिक्षणार्थियों को अपना लक्ष्य पहले ही निश्चित कर लेना चाहिए ताकि वे अपने लक्ष्य को हासिल करके बुलंदियों को छू सकें।





 डा. बोरा ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास का जिक्र करते हुये कहा कि हुनर में जरा सी तब्दीलियां लाकर आगे बढ़ा जा सकता है। भविष्य संभावनाओं से भरा है, इसलिए सशक्त भारत के निर्माण के लिये प्रत्येक युवा को कार्य कुशल होना जरूरी है। कार्यकुशलता कठिन मेहनत व परिश्रम से आती है। 

वहीं कार्यक्रम में मौजूद डूडा परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी ने डूडा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षणार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके सवालों का जवाब दिया। 
कार्यक्रम में डूडा सिटी मिशन मैनेजर अंकिता सिंह, कम्यूनिटी आॅफीसर दानिश सिद्दीकी, रवि प्रजापति सहित बोरा पाॅलीक्लीनिक लिमिटेड के अधिशासी निदेशक सुधांशू मिश्रा, सलाहकार अंजनी सिंह, प्रोजेक्ट हेड रिशभ राज सिंह, अंकित कुमार वर्मा, सुनील राठौर, दिनेश तिवारी, सचिन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments