ओवरटेक करने के दौरान पिकअप तथा बाइक दो ट्रकों के बीच कुचली,चार की मौत
HTN Live
जलालाबाद।कोहरे के कारण ओवरटेक के दौरान दो ट्रकों के बीच पिकअप तथा बाइक कुचल गई जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुंची मिर्जापुर पुलिस ने जे सी बी से पिकअप के अंदर फॅसे लोगो के शव बाहर निकाले।एक्सीडेंट के कारण पुल पर भयंकर जाम लग गया।
कासगंज के नदरौली निवासी दो व्यापारी हरिओम तथा संतोष पिकअप में घुइया लादकर जलालाबाद मंडी में बेंचने आ रहे थे।जब वह कोलापुल पर पहुंचे तो उस वक्त भयंकर कोहरा पड़ रहा था।जरियनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को पिकअप तथा जाखिया निवासी एक बाइक सवार ने ट्रक को ओवरटेक किया तो जलालाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक तथा जरियनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक के बीच बाइक तथा पिकअप बुरी तरह कुचल गई।पिकअप में सवार ड्राइवर गौरव व नदरौली निवासी व्यापारी हरिओम तथा संतोष की दर्दनाक मौत हो गई तथा जाखिया निवासी बाइक सवार जयवीर पिकअप तथा ट्रक के नीचे आ गया जिससे बाइक सवार जयवीर की भी दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं ट्रक चालक ओमकार शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मिर्जापुर कोतवाल सुधाकर पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए जेसीबी बुलाकर पिकअप के अंदर से मृतको को बाहर निकाला।इस दौरान पुल पर भयंकर जाम लग गया।
जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTNलाइव न्यूज़
जलालाबाद।कोहरे के कारण ओवरटेक के दौरान दो ट्रकों के बीच पिकअप तथा बाइक कुचल गई जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुंची मिर्जापुर पुलिस ने जे सी बी से पिकअप के अंदर फॅसे लोगो के शव बाहर निकाले।एक्सीडेंट के कारण पुल पर भयंकर जाम लग गया।
कासगंज के नदरौली निवासी दो व्यापारी हरिओम तथा संतोष पिकअप में घुइया लादकर जलालाबाद मंडी में बेंचने आ रहे थे।जब वह कोलापुल पर पहुंचे तो उस वक्त भयंकर कोहरा पड़ रहा था।जरियनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को पिकअप तथा जाखिया निवासी एक बाइक सवार ने ट्रक को ओवरटेक किया तो जलालाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक तथा जरियनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक के बीच बाइक तथा पिकअप बुरी तरह कुचल गई।पिकअप में सवार ड्राइवर गौरव व नदरौली निवासी व्यापारी हरिओम तथा संतोष की दर्दनाक मौत हो गई तथा जाखिया निवासी बाइक सवार जयवीर पिकअप तथा ट्रक के नीचे आ गया जिससे बाइक सवार जयवीर की भी दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं ट्रक चालक ओमकार शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मिर्जापुर कोतवाल सुधाकर पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए जेसीबी बुलाकर पिकअप के अंदर से मृतको को बाहर निकाला।इस दौरान पुल पर भयंकर जाम लग गया।
जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTNलाइव न्यूज़
No comments